Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

श्रमिकों का वाहन पलटा, दो महिलाओं की मौत

  • हापुड़-किठौर रोड पर अतराड़ा में देर शाम हुआ हादसा, पांच घायल
  • हरियाणा के पलवल से गेहूं कटाई कर लौट रहे थे सभी शाहजहांपुर

जनवाणी टीम |

किठौर/खरखौदा: हरियाणा से गेहूं कटाई कर घर लौट रहे शाहजहांपुर के श्रमिकों का छोटा हाथी वाहन हापुड़-किठौर रोड पर किसान-मजदूर इंटर कालेज के निकट टायर फटने से पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में छोटा हाथी सवार सात लोग गाड़ी के नीचे दबकर घायल हो गए। इनमें दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में हापुड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।

शाहजहांपुर निवासी मांगेराम व बल्ले अहेरिया के परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्य एक माह पूर्व पलवल हरियाणा में गेहूं की कटाई करने गए थे। शुक्रवार को तमाम श्रमिक छोटा हाथी वाहन संख्या एचआर 73ए-7776 में कटाई का अनाज लेकर घर लौट रहे थे। शाम करीब 8:00 बजे हापुड़-किठौर रोड पर किसान-मजदूर इंटर कालेज अतराड़ा के पास पहुंचते ही पिछला टायर फटने से छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस दौरान गाड़ी में सवार राजोदेवी (55) पत्नी स्व. मांगेराम, भगवान देवी (50) पत्नी बल्ले, पूजा, मनोज, गोपाल, सन्नी व सुनील दबकर घायल हो गए। हादसे के वक्त घटनास्थल पर हाहाकार मचता देख दौड़कर पहुंची अतराड़ा चौकी पुलिस व ग्रामीणों ने गाड़ी के नीचे दबे श्रमिकों को मशक्कत से बाहर निकालकर हापुड़ के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने राजो देवी व भगवान देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भेज दिया।

17 3

परिवार में मचा कोहराम

राजो देवी व भगवान देवी दोनों सगी बहनें थीं। जिनकी शादी शाहजहांपुर में सगे भाइयों के साथ हुई। अचानक हादसे में मौत की खबर पर दोनों परिवारों में कोहराम और कस्बे में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उधर, सूचना मिलने पर शाहजहांपुर चेयरमैन वसीउर्रहमान सहित दर्जनों लोग तुरंत अस्पताल और मोर्चरी के लिए रवाना हो गए।

मजदूरी से पालते हैं परिवार

नगरवासियों ने बताया कि हादसे में घायल दोनों परिवार के सदस्य वैसे तो शाहजहांपुर के मूल निवासी हैं। इनके मकान वगैरह यहां हैं, लेकिन ये लोग बाहर रहकर मजदूरी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शाहजहांपुर में तो ये सिर्फ त्योहारों या ब्याह-शादी के मौकों पर ही आते हैं।

झपकी लगने से पलटी कार एक की मौत, तीन घायल

जानीखुर्द: गुरुवार देर रात टीकरी गांव में शादी समारोह में शरीक होकर घर जा रहे युवकों की कार खाई में पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव निवासी मुकेश पुत्र बाबूराम गुरुवार देर रात कार टीकरी गांव में शादी समारोह में शामिल होने आये थे। मुकेश व उसके तीनो साथी दीपक निवासी नूरनगर थाना लोहियानगर, राहुल निवासी जाहिदपुर व सचिन पुत्र नूरनगर कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।

मुकेश के उसके साथी जैसे ही टीकरी से कुछ ही दूरी पर चले तो कार चालक को झपकी आने पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाइपास के पास इलाज के लिये भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य उसके तीनों साथियों का इलाज शुरू कराया। घटना की जानकारी पर मृतक व घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हत्या कर शव नाले में फेंका

मेरठ: नौचंदी थाना के गढ़ रोड पर शोहराब गेट डिपो के समीप नाले से शुक्रवार सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव देखकर लगता था कि किसी स्थान पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया है। प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार शव पर चोट के निशान हैं। चेहरे पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान हैं। शव की सूचना ई-रिक्शा चालकों द्वारा एक होटल वाले को दी गयी। वहां काफी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर वहां नौचंदी पुलिस भी पहुंच गयी। मृतक के शरीर पर जींस व टीशर्ट थी। शव देखने से लगता है कि दो दिन पुराना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img