Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

वाह ! खिलाड़ियों को ही लगा दिया खेल का मैदान साफ करने में

  • प्रदेश के 18 मंडलों से मेरठ में जुटेंगे क्रिकेट खिलाड़ी
  • जीआईसी, एनएएस, फैज-ए-आम व एसडी सदर में खेले जाएंगे मैच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भविष्य के विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को बजाय प्रैक्टिस के मेरठ में आज से आयोजित होने जा रहे अंडर 14 से 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मैदान साफ कराया जा रहा है। इस बडेÞ आयोजन की जिम्मेदारी मेरठ को मिली है, लेकिन इसकी तैयारियों के नाम पर संवाददाता ने जीआईसी में जाकर जो कुछ देखा वो वाकई विचलित करने वाला था।

जिन खिलाड़ियों को आज या एक-दो दिन बाद मैच में उतरना है उन्हें बजाय नेट पर बेटिंग, बालिंग या फिर फिल्डिंग की प्रैक्टिस करने के उनसे जीआईसी का मैदान साफ कराया जा रहा था। इन मैचों में खेलने के लिए उतरने वाले वाले कई खिलाड़ी जीआईसी के मैदान की सफाई में लगे थे। मैदान में धूल का गुबार उड़ रहा था। एक खिलाड़ी जिसे अन्य खिलाड़ी सीनियर प्लेयर बता रहे थे वो मैदान की घास साफ करने वाली मशीन चला रहे थे।

05 17

एक अन्य खिलाड़ी रस्सी से उस मशीन को खींच रहा था। कुछ अन्य छोटे खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे जो मैदान की सफाई के काम में लगे हुए थे। अच्छा तो यह होता कि प्रस्तावित मैचों में अपना जलवा बिखरने वाले ये तमाम खिलाड़ी जो आज गुरूवार को जीआईसी के मैदान की गर्द में डूबे नजर आए यदि नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आते। कोच उन्हें खेल की बारीकियां समझा रहे होते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कोच ने दी सफाई

इस संबंध में जब कोच सोनू से पूछा गया कि बजाए मैच की प्रैक्टिस करने के इन खिलाड़ियों से मैदान तैयार करने का काम लिया जा रहा है तो उनका कहना था कि जीआईसी के प्रधानाचार्य ने उन्हें मैदान तो दे दिया है, लेकिन मैच के लिए मैदान को तैयार करने के लिए उन्होंने अपने खिलाड़ी लगाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि मैच के लिए मैदान की तैयारी का काम तो यहां क्रिकेट का जिम्मा उठा रहे अफसरों का है तो उन्होंने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

यहां होने है मैच

कोच सोनू ने बताया कि शुक्रवार से शहर के जीआईसी, एसडी इंटर सदर, डीएन कालेज व फैज-ए-आम कालेज में मैच खेले जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन्हीं तमाम कालेजों में मैच खेलने आने वाले खिलाड़ियों को ठहराने की भी व्यवस्था की गयी है। काफी खिलाड़ी तो आज शाम यहां पहुंच गए हैं, लेकिन शुक्रवार की सुबह लखनऊ व इलाहाबाद से बड़ी संख्या में खिलाड़ियो के पहुंचने की उम्मीद है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए कोच ने तमाम माकूल इंतजामों का दावा किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img