Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकिसानों को देखकर सीट से भागे एक्सईएन

किसानों को देखकर सीट से भागे एक्सईएन

- Advertisement -
  • गांव में लाइन खींचने में हो रही देरी से नाराज थे किसान, बोले-बिल लेते हो तो बिजली भी दो
  • कक्ष में ही धरने पर बैठे किसान, जमकर हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में किसानों को आते देखकर पीवीवीएनएल मुख्यालय में बैठने वाले एक्सईएन संजीव वर्मा कुर्सी से कूदकर भाग गए। इससे गुस्साए किसानों ने उनके कक्ष में जमकर हंगामा किया। किसानों ने एक्सईएन की खाली कुर्सी ही घेर ली। उनके एयरकंडीशन आफिस में ही किसानों ने फर्श पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। एक्सईएन के रवैये को लेकर नाराजगी जताते हुए कक्ष में ही नारेबाजी शुरू कर दी।

ये तमाम किसान भाकियू नेता विपिन मलिक के नेतृत्व में एक्सईएन संजीव वर्मा के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे, लेकिन एक्सईएन के रवैये ने किसानों का पारा हाई कर दिया। विपिन मलिक ने बताया कि एक्सईएन को पहले ही बता दिया गया था कि उनकी क्या समस्या है तथा जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य गांव में होने वाले काम में अकारण अड़ंगा डाल रहे हैं। जब किसान वहां पहुंचे तो कुर्सी खाली रखी थी। किसानों का आरोप है कि उनके आने की खबर मिलने के बाद एक्सईएन वहां से गायब हो गए और जाकर दूसरे कंप्यूटर वाले कक्ष में बैठ गए।

जब काफी देर इंतजार करने के बाद एक्सईएन नहीं आए तो तीन चार किसान कंप्यूटर कक्ष में जा पहुंचे। वहीं पर एक्सईएन को घेर लिया। बाद में हंगामा बढ़ता हुआ देखकर एक्सईएन अपने कक्ष में कुर्सी पर आकर बैठ गए। इस दौरान जमकर हंगामा होता रहा। विपिन मलिक ने पूछा कि ऐसा क्या कारण है जो जिला पंचायत के पूर्व सदस्य के इशारे पर काम को प्रभवित किया जा रहा है। उसमें देरी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि काम जल्दी नहीं निपटाया गया तो फिर बडेÞ अधिकारियों का भी घेराव किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments