Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयाकूब कुरैशी का अस्पताल सील

याकूब कुरैशी का अस्पताल सील

- Advertisement -
  • पुलिस को अलफहीम मीटेक्स के मैनेजर मोहित त्यागी की तलाश
  • सीएमओ ने कई महीने पहले दिया था लाइसेंस को लेकर नोटिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एमडीए द्वारा सील की गई फैक्ट्री में मीट पैकेजिंग का कारोबार करने वाले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ की कीमत का मीट बरामद किया था। इस मामले में याकूब कुरैशी के परिवार के सदस्यों समेत 14 लोगों को नामजद करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस को याकूब की फैक्ट्री के मैनेजर मोहित त्यागी की तलाश है ताकि उससे पता चल सकेगा कि फैक्ट्री में कौन-कौन लोग काम करते हैं। वहीं सीएमओ ने याकूब के हापुड़ रोड स्थित अस्पताल माई सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया है।

13 6

स्वास्थ्य विभाग ने हाजी याकूब कुरैशी के माय सिटी हॉस्पिटल को भी सील कर दिया है। सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि पिछले काफी महीनों से उनके विभाग के माध्यम से माय सिटी हॉस्पिटल को लगातार नोटिस देकर कागजात उपलब्ध कराने को कहा जा रहा था, लेकिन हाजी याकूब की तरफ से कोई जबाव नही दिया गया। बार-बार नोटिस के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया।

माय सिटी हॉस्पिटल को हाजी याकूब कुरैशी ने खरीद लिया और इसका संचालन शुरू कर दिया था। अस्पताल का कोई स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था, जिस कारण सील की कार्यवाही हुई। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि याकूब कुरैशी की फैक्ट्री के मैनेजर मोहित त्यागी से पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि इस कारोबार में असलियत में कौन-कौन लोग शामिल थे? क्योंकि जब पुलिस ने छापा मारा था, तब कई लोग मौके से भाग गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments