Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयशपाल तोमर मेरठ जोन का भू-माफिया घोषित

यशपाल तोमर मेरठ जोन का भू-माफिया घोषित

- Advertisement -
  • प्रदेश के भू-माफियाओं की सूची में नाम शामिल करने को भेजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गैंगस्टर यशपाल तोमर को मेरठ जोन का भूमाफिया घोषित किया गया है और प्रदेश के भूमाफिया की सूची में शामिल करने के लिए नाम भेजा गया है। साथ ही उसकी दादरी, गौतमबुद्धनगर में 135 बीघा जमीन मिली है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी की तरफ से गौतमबुद्धनगर के डीएम और पुलिस कमिश्नर को जमीन जब्त करने के लिए पत्र लिखा है।

गिरोहबंद तरीके से भोले भाले लोगों को अपने आपराधिक कृत्यों से डरा धमकाकर व झूठे मुकदमों के फंसाकर लोगों की जमीनों को हड़पने वाले गैंग लीडर व भू माफिया यशपाल तोमर पर मेरठ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है। यशपाल तोमर की दादरी, गौतमबुद्धनगर स्थित चिटहैरा गांव में करीब 135 बीघा (11.4 हेक्टेयर) की सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जायेगी, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 78 करोड़ है।

05 10

पुलिस ने बताया कि यशपाल तोमर एक शातिर अपराधी है, जो भोले भाले लोगों को डरा-धमकाकर उनके दुष्कर्म/अपहरण/हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों के झूठे मुकदमों में फंसाकर गिरोहबंद तरीके से उनकी जमीनों को हड़पने का कार्य करता था।ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज एक प्रकरण, जिसमें एक भाई द्वारा हत्या के प्रयास का मुकदमा दूसरे भाई व परिजनों पर दर्ज करायी गयी थी, की पुन: विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश से सहायक पुलिस अधीक्षक ब्रह्मपुरी के पर्यवेक्षण में करायी गयी, इस विवेचना के तहत प्रकाश में आया कि यशपाल तोमर नामक व्यक्ति ने एक पक्ष पर गोली चलवाकर व उन पर दवाब डालकर दूसरे पक्ष को मुकदमे में फंसा दिया, तत्पश्चात उनकी जमीन हड़प ली। प्रकाश में आया कि यशपाल तोमर इसी प्रकार से गिरोह बनाकर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी जमीन हड़प लेता है।

यशपाल तोमर पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध से अर्जित सम्पत्तियों की जांच करने पर प्रकाश में आया कि दादरी के चिटहैरा गांव में यशपाल ने इसी तरह अपराध से अर्जित कर करीब 135 बीघा जमीन अपने तीन नौकरों-कृष्णपाल, कर्मवीर व बेलू के नाम करा रखी है। उक्त तीनों के बैंक एकाउंटों का सहखातेदार यशपाल का ससुर है। ऐसी कुछ जमीने जिनका पूर्व में अधिग्रहण किया गया, उनके मुआवजे के पैसे अन्य खाते के माध्यम से यशपाल तोमर द्वारा लिए गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments