Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

योगी सरकार किसानों, गरीबों व असहायों के सुख-दुःख में उनके साथ खड़ी: एके शर्मा

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों, गरीबों व असहायों के सुख-दुःख में उनके साथ खड़ी है तथा निरंतर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास कर रही है। एके शर्मा बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जो कहती है, उसे पूरा करने में विश्वास रखती है। संकल्प पत्र में किये गये वायदों को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने विपक्षी सदस्य पंकज मलिक एवं लालजी वर्मा के द्वारा नई विद्युत इकाइयां लगाने, विद्युत उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों को पर्याप्त बिजली देने पर पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जवाहरपुर, पनकी, हरदुआगंज एवं घाटमपुर में नई इकाइयां लगायी जा रही हैं। अभी 13,491 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है जो कि इस समय की 13,356 मेगावाट मांग के अनुरूप पर्याप्त है लेकिन पीक डिमान्ड में बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिसकी पूर्ति के लिए पावर एक्सचेंज से अतिरिक्त बिजली खरीद कर की जाती है। गत वर्ष 26,590 मेगावाट पीक डिमान्ड गर्मी में थी। किसानों के मामले में उन्होंने कहा कि किसानों को पृथक फीडर से रोस्टर के अनुरूप 10 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके लिए 2390 फीडर अलग किये जा चुके हैं, अभी 5 हज़ार फीडर और अलग किये जाने हैं। प्रदेश सरकार किसानों के निजी नलकूप के बिजली बिलों में शत-प्रतिशत छूट करने की व्यवस्था की गयी है। बजट में इसके लिए प्राविधान भी किया गया है।

एके शर्मा ने सदस्य उमा शंकर चौधरी एवं शिवपाल सिंह यादव के विद्युतीकरण को लेकर किये गये प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश के सभी राजस्व ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। 1,21,324 मजरों का भी विद्युतीकरण हो चुका है लेकिन अभी भी प्रदेश में 36,900 मजरों का विद्युतीकरण बाकी है जिसके लिए केन्द्र सरकार से 1958 करोड़ रूपये देने का अनुरोध किया गया है।

जैसे ही धनराशि प्राप्त हो जायेगी, अतिशीघ्र कार्य चालू कर दिया जायेगा। महबूब अली और श्री अवधेश प्रसाद के विभागों में विद्युत बकाया, बिल भुगतान की सुविधा और गरीबों, किसानों का बिजली चोरी के नाम पर उत्पीड़न के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में सभी विभागों का कुल 1764.53 करोड़ रूपये बिजली बिल बकाया है। नगर विकास ने वर्ष 2022-23 में अपना बिजली बिल जमा कर दिया है। सिंचाई विभाग का 34.49 करोड़ रूपये बकाया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...

Meerut News: कोल्ड ड्रिंक-जूस फैक्ट्रियों पर खाद्य विभाग की छापेमारी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: जनपद में गर्मी के मौसम के...

Meerut News: कलाई भले सूनी हो, पर बहनों की सलामती सबसे बड़ी प्राथमिकता

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लखन को जैसे राम मिले बलराम...
spot_imgspot_img