Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

योगी सरकार का तबादला एक्सप्रेस, 31 आईएएस के ट्रांसफर, मेरठ के जिलाधिकारी और कमिश्नर बदले गए

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया है। गुरुवार देर रात्रि में हुए फैसले के तहत 31 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर ​किए गए हैं। इसमें तीन मंडलों के मंडलायुक्त और 14 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि मेरठ, आगरा, अलीगढ़ मंडल में नए मंडलायुक्त जहां बनाए गए हैं तो वहीं मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी भी बदले दिए गए हैं।

सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह को आगरा तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह को अलीगढ़ का कमिश्नर नियुक्त गया है।

मेरठ जिले के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद का जिलाधिकारी, डीएम फर्रूखाबाद डॉ विजय सिंह को मेरठ जिले का डीएम बनाया गया है। बुलंदशहर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यमुना एक्सप्रेस-वे की कार्यपालक अफसर श्रुति को बुलंदशहर का डीएम बनाया गया।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी और हर्ष कुमार को जिलों की कमान सौंपी गई है। शशांक को बाराबंकी और कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया। सुल्तानपुर डीएम कृतिका ज्योत्सना को राज्य कर विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

अल्पसंख्यक कल्याण की निदेशक जे रिभा को बांदा का डीएम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को फर्रुखाबाद का डीएम बनाया गया। इसके अलावा शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़, जसजीत कौर को बिजनौर और संजीव रंजन को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया।

इसके अलावा, अर्चना वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना नियुक्त किया गया है। अंकित कुमार अग्रवाल को अल्पसंख्यक कल्याण के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई। राकेश कुमार सिंह को सचिव, मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।

सत्येंद्र कुमार को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव और सुल्तानपुर डीएम कृतिका ज्योत्सना को राजस्व विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ईशान प्रताप सिंह को विशेष सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग और निदेशक, नागरिक उड्डयन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

नागेंद्र प्रताप को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और आगरा कमिश्नर​​ ऋतु महेश्वरी को सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS की तबादला सूची में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की चली है। सूची में अधिकांश अफसर गोयल की पसंद से ही जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त बने हैं। गोयल की पसंद से ही सूर्यपाल गंगवार को एक बार फिर सीएमओ में एंट्री मिली है। गंगवार पहले भी सीएम के विशेष सचिव रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद एसपी गोयल यूपी के मुख्य सचिव बन सकते हैं। ऐसे में अभी से गोयल की पसंद से अफसरों की पोस्टिंग की जा रही है।

लखनऊ डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार की 5 साल बाद फिर सीएमओ में एंट्री हो गई है। सूर्यपाल गंगवार और कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। सूर्यपाल गंगवार की जगह अलीगढ़ डीएम विशाख जी और राकेश कुमार की जगह बागपत डीएम जितेंद्र सिंह को तैनात किया गया है।

सुहास एलवाई से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का कार्यभार वापस ले लिया गया है। अब उनके पास सिर्फ सचिव सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार रहेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img