- मेरठ में हवाई अड्डा बनने के लिए जरूरत है 23 करोड़ रुपये की, मुख्यमंत्री देकर गए आश्वासन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सरधना के सलावा गांव में हाकी के जादूगर के नाम से बन रहे खेल विवि का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मेरठ के लिए हवाई अड्डे समेत कई करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होने वाली परियोजनाओं का आश्वासन देकर गए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर मेरठ में सड़क का चौड़ीकरण, अंडरग्राउंड तार, ड्रेनेज सिस्टम, गंगा एक्सप्रेस-वे का मेगा प्रोजेक्टर पर भी मुहर लगाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वह मेरठ की जनता को होली पर उपहार देने आए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी में प्रेस कांफ्रेंस कर शहर के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मेरठ यूपी का प्रमुख महानगर है और पिछले 10 वर्षों में इसकी कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार हुआ है। सीएम योगी ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में है और गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक एक्सटेंड करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, देश की पहली रैपिड रेल मेरठ के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रही है। सीएम योगी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर बनाए जा रहे खेल विश्वविद्यालय के बारे में कहा कि यह विवि प्रदेश में पहला खेल विवि बन रहा है।
यह खेल प्रतिभाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि नवंबर 2025 तक विश्वविद्यालय का कैंपस बनकर तैयार होने की संभावना है। इसके अलावा, महाकुंभ की सफलता के बाद प्रयागराज मॉडल को मेरठ में भी लागू करने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने इनर रिंग रोड, ट्रैफिक, वेंडिंग जोन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया के विजन को साकार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी और यह भी कहा कि पश्चिमी यूपी को विकास में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को यूपी में जमीन पर उतारा गया है, जिससे 7 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। इसके अलावा, 7.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।
सोम-बालियान साथ रह कर भी नजर आए दूर-दूर
भाजपा में एक दूसरे के घुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम सलावा पहुंचे सीएम योगी के कार्यक्रम में मंच पर सीएम की बगल में साथ-साथ नजर आए, लेकिन साथ-साथ रहकर भी उनके बीच की दूरी को आसानी से महसूस किया जा सकता था। दरअसल, चुनावी हार के बाद की टीस पूर्व केंद्रीय मंत्री के हावभाव में साफ झलकती थी।
होली से पूर्व दिया उपहार
सीएम योगी ने कहा कि वे मेरठवासियों को होली से पहले उपहार देने आए थे। उन्होंने मेरठ में नए विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया और शहर के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
संगम में डुबकी लगाकर एक दिन में लौट सकेंगे मेरठ के श्रद्धालु
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे दो कुंभ नगरी को जोड़ेगा। इसका लाभ करोड़ों श्रद्धालुओं को मिलेगा। मेरठ के श्रद्धालु एक दिन में संगम में डुबकी लगाकर वापस लौट सकेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ 66 करोड़ से अधिक देशी और विदेशी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आप लोग भी विभिन्न मार्गांे से पहुंचे होंगे। पहुंचने में विलंब भी हुआ होगा, लेकिन अगले कुंभ में प्रयागराज पहुंचने में श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आएगी। हमने प्रयागराज की भूमि की पवित्रता को समझा।
इसी तरह हरिद्वार की पवित्रता को जाना। श्रद्धालुओं की आस्था का अहसास हमें पहले हो गया था। इसलिए हमने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू कराया। अब इसे हरिद्वार तक पहुंचाया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे दो कुंभ नगरी को जोड़ेगा। यह प्रयागराज से हरिद्वार तक बनाया जाएगा। इसका निर्माण पूरा होने पर मात्र सात घंटे में मेरठ के श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच जाएंगे और संगम में डुबकी लगाकर उसे दिन वापस आ सकेंगे। इसी तरह प्रयागराज से श्रद्धालु मात्र नौ घंटे में हरिद्वार पहुंच सकेंगे। हरिद्वार से प्रयागराज और प्रयागराज से हरिद्वार पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।
विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार करेगा मेरठ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरधना तहसील क्षेत्र के गांव सलावा में बन रहे मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर प्रफुल्लित नजर आए। योगी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का लोकार्पण अक्टूबर-नवंबर में हो जाएगा। अभी तक मेरठ की पहचान महाभारत की भूमि के साथ 1857 की क्रांति के उद्गम और खेल के विश्वस्तरीय उत्पादों को लेकर दुनियाभर में है, लेकिन शीघ्र इसकी पहचान खेल विश्वविद्यालय और यहां से निकलने वाले विश्वस्तीय खिलाड़ियों के रूप में भी होगी। विश्वविद्यालय आॅलंपियंस और विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करेगा। इससे देश को और अधिक मेडल मिलेंगे और भारत का नाम विश्व पटल पर खूब चमकेगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मेरठ में भी खेल की बहुत प्रतिभाएं हैं। पहले उन्हें आगे आने का मौका नहीं मिल पाता था। इसे सरकार ने समझा। स्पोर्ट्स एकेडमी बनार्इं। सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, तो खिलाड़ियों ने देश का नाम दुनिया में रोशन किया। मेरठ की पारुल चौधरी, अन्नु रानी, प्रियंका आदि बहुत से खिलाड़ियों ने देश को मेडल दिलाए। मेरठ में खेल के उत्पादों से देश और विदेश के खिलाड़ी नाम कमाते हैं। अब मेरठ के खेल विश्वविद्यालय में प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। यह खेल विश्वविद्यालय देश को आॅलंपियंस देगा और अन्य विश्व स्तरीय खिलाड़ी देगा जो विश्वभर में देश का नाम रोशन करेंगे और देश की झोली में और अधिक मेडल डालेंगे।