जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि आज भी ज्यादातर परिवार लव मैरिज के खिलाफ ही खड़े नजर आते हैं और वो भी खासतौर पर अंतरजातीय विवाह को लेकर। इसलिए सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं समाज की इस सोच को बदलने के लिए कई तरह के कार्य कर रही है।
जैसे अंतरजातीय विवाह करने पर आर्थिक मदद का मिलना। जी हां, ऐसा होता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये योजना क्या है और इसमें कितना लाभ मिलता है।
योजना और लाभ?
इस योजना का नाम डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन है। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई कपल अंतरजातीय शादी करता है, तो उसके ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
शर्ते जान लीजिए:
1. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो दूल्हा या दुल्हन में से कोई एक दलित समुदाय से बाहर का होना चाहिए और एक दलित समुदाय का होना चाहिए। इसके अलावा शादी हिंदू मैरिज एक्ट 1995 के तहत रजिस्टर होनी चाहिए, जो एक हलफनामे के जरिए हो सकती है।
2. ध्यान रहे कि शादी होने के एक साल के अंदर ही आपको आवेदन करना होता है, वरना बाद में लाभ नहीं मिलता।
3. आपको ढाई लाख की आर्थिक मदद तभी मिल सकती है, जब आपकी ये पहली शादी हो। दूसरी बार या इससे ज्यादा शादी करने वाले कपल को इसका लाभ नहीं मिलता है।
- कैसे करें आवेदन..
अगर आपने अंतरजातीय विवाह किया है, तो आप डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन के तहत
इस आवेदन को कर सकते हैं।
- ये है वेबसाइट
आप इस वेबसाइट ambedkarfoundation.nic.in के जरिए अधिक जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।