Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

अगले साल तक बदला नजर आएगा अपना मेरठ

  • शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाकर शहर को बनाया जाएगा अतिसुंदर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वर्ष 2025 मेरठ में विकास के विकास के नए आयामों पर पहुंचाएगा। जहां शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाकर शहर को सुंदर बनाया जाएगा, वहीं ठेली और फड़ वालों के लिए वेंडिंग जोन तैयार होंगे। कई मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाई जाएंगी, शहर में फ्लाईओवर का निर्माण होगा। एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले वाहनों को महानगर में घुसने के बजाए बाहर से बाहर निकलने के लिए दो रिंग रोड तैयार हो जाएंगे तथा मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। मेरठ के लिए इन सभी सौगातों की जानकारी सरकार की ओर दैनिक जनवाणी के विचार मंथन में दी गर्इं।

होटल गॉडविन में आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ा मंच सजा था, जिसपर क्षेत्रीय सांसद अरुण गोविल, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और नगरायुक्त सौरभ गंगवार आईएएस व एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा के समक्ष महानगर के गणमान्य लोगों ने समस्याएं उठार्इं और नगर के विकास के लिए सुझाव भी दिए। सरकार की ओर सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने न बेबाकी से जवाब दिए बल्कि मेरठ के विकास के लिए सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि मेरठ से हवाई जहाज की सेवाएं शुरू कराने के लिए पुन: प्रयास किया जाएगा। इसमें आने वाली सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों ने माना कि शहर में जाम की समस्या गंभीर है, इससे निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटवाया जाएगा। ठेली और फड़ वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे। पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने को कई मल्टीप्लेक्स पार्किग बनेंगी। बाहरी वाहनों का दबाव कम करने को दो रिंग रोड बनेंगे।

मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से सिवाया तक एलेविटेड रोड बनेगा। साथ ही एक्सप्रेस वे को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। कूड़े का निस्तारण को एनटीपीसी कूड़ा निस्तारण प्लांट लगा रहा है। गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक इंदौर की तर्ज पर स्मार्ट रोड का निर्माण होगा। पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा। इन सभी योजनाओं से महानगर स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आएगा।

विकास के पथ पर चल पड़ा मेरठ: गोविल

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि कुछ समस्याएं शहर में 25-30 वर्षांे से चली आ रही हैं, इन सभी समस्याओं को अब दूर किया जाएगा। विकास की नित नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार की नजर अब मेरठ पर पड़ गई है। मेरठ अब विकास के पथ पर चल पड़ा है। जो समस्याएं आम जनता की है, वहीं हमारी भी हैं, हम भी उन्हें सड़कों पर चलते हैं, जिनपर वे चलते हैं, इन सभी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। उनका प्रयास है कि मेरठ का अलग लुक हो।

कनेक्टिविटी पर तेजी से हो रहा कार्य: सोमेन्द्र

राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मेरठ में कनेक्टिविटी पर तेजी से कार्य चल रहा है। हापुड़ रोड पर ओवरब्रिज व शहर में कई एलिवेटेड रोड बनाए जाएंगे। मेरठ साउथ और मेरठ नार्थ रिंग रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। मेरठ को अयोध्या की तर्ज पर सोलर सिटी बनाने के लिए वह पूरी तरह प्रयारत हैं, यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और एलएलआरएम मेडिकल कालेज को सौर ऊर्जा से सुसज्जित कर दिया गया है।

बनेगी एलिवेटेड रोड: अमित अग्रवाल

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गत 31 मई को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से परतापुर से सिवाया तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग की थी। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए थे। शताब्दी नगर से बिजली बंबा बाईपास को जोड़ने के लिए रोड बनवाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इससे भी शहर में वाहनों की एंट्री कम हो जाएगी और जाम से निजात मिलेगी।

कूड़े का निस्तारण होगा: हरिकांत

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि महानगर के कूड़े के निस्तारण के लिए एनटीपीसी से अनुबंध हो गया है, तीन सौ करोड़ की लागत के इस प्लांट में रोजाना नौ सौ मैट्रिक टन कूड़े का निस्तारण होगा। इससे शहर को कूड़े से निजात मिलेगी और शहर सुंदर नजर आएगा। महानगर में चार सड़क व्हाइट टॉपिंग रोड बनाई गर्इं, जबकि गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक स्मार्ट रोड का निर्माण 47 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

स्वच्छ और सुंदर बनेगा मेरठ: सौरभ

नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि महानगर के विकास की योजनाओं पर नगर निगम तेजी से कार्य कर रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना प्राथमिकता है। बाजारों में सुबह और रात को सफाई कराई जा रही है। नालों की भी सफाई कराई जा रही है। सड़कों की मरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नई स्ट्रीट लाइटें भी लगानी शुरू कर दी गई हैं। कुछ ही समय बाद मेरठ स्वच्छ और सुंदर नजर आएगा।

जाम से निजात दिलाने को हो रहे प्रयास: राघवेंद्र

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ई रिक्शाओं के रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। लोग यदि सड़कों पर पार्किंग न करें तो जाम से निजात मिल सकती है। वेस्ट एंड रोड पर नौ स्कूल हैं, वहां जाम की समस्या गंभीर बनी हुई थी। उन्होंने स्कूल संचालकों के साथ बैठक करके स्कूलों की छुट्टी के समय में गैप कराया, इससे जाम की समस्या कम हुई है।

सुंदरता के लिए पहचाना जाएगा मेरठ: धर्मेंद्र

एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के विकास के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है। मुख्यमंत्री ने अनेक विकासकारी योजनाओं में मेरठ को शामिल किया है। इन योजनाओं से मेरठ की तस्वीर बदल जाएगी। जो मेरठ पहले गंदगी के लिए पहचाना जाता था, वह सुंदरता के नाम से पहचाना जाएगा। यहां आने वाले लोग अपने यहां जाकर लोगों से मेरठ की तारीफ करेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img