जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा. नवनीत सहगल एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के कुलपति विपिन पुरी ने महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले यूथ-20 के संबंध में बुधवार को केजीएमयू में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। डा नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जी-20 कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वाई-20 का आयोजन किया जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है जिसका पहला कदम जी-20 की अध्यक्षता से ही लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यूथ-20 के अन्तर्गत भारत का मुख्य उद्देश्य देश भर के युवाओं को एक साथ लाना, बेहतर कल के लिए विचारों पर चर्चा करना और काम के लिए एक एजेंडा तैयार करना है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान वाई-20 द्वारा की जाने वाली गतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित होंगी। यूथ-20 (वाई-20) जी-20 का आधिकारिक युवा जुड़ाव समूह है।
यह एक मंच प्रदान करता है, जो युवाओं को जी-20 प्राथमिकताओं पर अपनी दृष्टि और विचार व्यक्त करने की अनुमति देता है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यूथ-20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से देशभर के विभिन्न महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों में चयनित युवाओं के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में हेल्थ वेलबींग एंड स्पोर्ट्सः एजेंडा फॉर यूथ की थीम पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 मार्च 2023 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों के 2-2 कुल 150 युवा सम्मिलित होंगे। राज्य स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिससे की युवा प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता गठित समिति सदस्य द्वारा भी समयबद्ध ढंग से प्रशंसनीय कार्य किया गया।