Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

गृह क्लेश में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

  • तीज के त्योहार को लेकर दंपति में हो गया था विवाद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर इलाके में बुधवार को गृह क्लेश के चलते एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बाइपास स्थित एक होटल में काम करने वाले मनोज ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर पत्नी अंकिता व बेटे के साथ यहां किराए के मकान में रहते थे। बताया जाता है कि बुधवार को तीज के पर्व के मौके पर मनोज ठाकुर का पत्नी अंकिता ठाकुर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मनोज ठाकुर काम पर भी नहीं गए। उनके बीच दिन में भी कई बार कहासुनी हुई।

शाम को अंकिता बेटे को लेकर पड़ोस में तीज के कार्यक्रम में चली गयी। घर पर मनोज ठाकुर अकेला था। उसी दौरान उसने पंखे पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। इस बीच किसी ने घर में झांक कर देखा तो मनोज का शव पंखे से झूल रहा था। उसने जान दे दी थी। लोगों ने अंकिता को कॉल कर जल्दी घर आने को कहा। घर जब मनोज की मौत की जानकारी मिलने पर वह फूट-फूटकर रोने लगी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। बताया गया है कि मनोज फाजलपुर का रहने वाला है जबकि अंकिता का मायका धामपुर में है।

याकूब के पुत्र फिरोज का लाइसेंस होगा निरस्त

मेरठ: फर्जी पासपोर्ट मामले में फंसे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के पुत्र फिरोज उर्फ भूरा का पासपोर्ट रद्द होगा। वहीं, दूसरी ओर मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी ने बयान के लिए दारोगा को तलब किया है। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने एक दारोगा से सेटिंग कर पासपोर्ट बनवा लिया था। अब खुलासा होने पर पासपोर्ट भी निरस्त होगा और दारोगा पर भी गाज गिरना तय है। तीन दिन पहले फिरोज को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा गया था। वह दुबई जाने की फिराक में था।

फिरोज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। फिरोज उर्फ भूरा ने मेडिकल थाने में तैनात एक दारोगा से रिपोर्ट लगवाकर पासपोर्ट जारी करा लिया था, जबकि उसका वास्तविक पता सराय बहलीम थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत है। एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण पर जांच बैठा दी है। पासपोर्ट निरस्तीकरण के लिए कोतवाली पुलिस ने अदालत में अर्जी लगा दी है। साथ ही पासपोर्ट कार्यालय को भी एक रिपोर्ट भेजी गई गई है। सीओ की जांच रिपोर्ट आने पर दारोगा पर बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

शनिवार को पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को दुबई जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। हिरासत में लेकर उसे खरखौदा पुलिस के हवाले कर दिया गया था। बिना कोर्ट की अनुमति विदेश न जाने की बात लिखित में लेकर परिजनों की सुपुर्द कर दिया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ दर्ज मुकदमों और पासपोर्ट की जांच के निर्देश दिए हैं।

पहले हंगामा, अब युवती का यूटर्न, बोली- नहीं की छेड़खानी

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में ढाबे पर छेड़खानी के आरोप को लेकर हंगामा बरपा करने वाली युवती ने यूटर्न ले लिया है। उसने छेड़खानी की बात को एक सिरे से खारिज कर दिया है और बताया कि केवल कहासुनी हुई थी। पुलिस को दिये गये बयान में युवती ने छेड़छाड़ की बात से इंकार कर दिया है। युवती ने केवल विवाद की बात कही है। उधर, आरोपी युवक इस मामले को लेकर एसएसपी से मिले और पूरा घटनाक्रम स्पष्ट किया गया।

बाद में एसपी सिटी के समक्ष उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। यह मामला बीते सोमवार से जुड़ा है। सोमवार को लेट नाइट करीब दो बजे नोएडा निवासी एक युवती अपनी नानी को मुजफ्फरनगर छोड़कर वापस लौट रही थी। आरोप है कि परतापुर बाइपास स्थित एक ढाबे पर वह चाय पीने रुकी तो वहां स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने उससे छेड़छाड़ कर दी। युवती की कार का दूर तक पीछा भी किया। काशी टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले उन्होंने कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया और युवती की कार में तोड़फोड़ कर दी।

घटना के बाद पीड़िता परतापुर थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने पीड़िता युवती के बयान दर्ज किये। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब युवती ने छेड़छाड़ की बात को सिरे से खारिज कर दिया। युवती ने बताया कि केवल युवकों से विवाद हुआ था। उधर, दूसरा पक्ष भी अपने अधिवक्ता के साथ एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिला। युवकों ने बताया कि युवती की कार का गेट खुला हुआ था। उन्होंने गेट बंद कराने के लिए युवती को कार रोकने का संकेत दिया, लेकिन वह शायद समझ नहीं सकी और कार दौड़ाने लगी।

एसएसपी ने इन युवकों को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए भेजा। यहां उन्होंने वही बात दोहराई जो एसएसपी के समक्ष कही थी। वहीं, इस संबंध में एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छेड़छाड़ की बात गलत साबित हो रही है। युवती ने खुद छेड़छाड़ की बात से इंकार किया है। वह केवल विवाद होने की बात बोल रही है। दूसरे पक्ष के भी बयान दर्ज किये गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img