- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: सड़क किनारे टहल रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनो ने घायल को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली शहर के ग्राम सदुपुरा निवासी अजीम (19 वर्ष) पुत्र अलीहसन कक्षा 11 का छात्र है। शुक्रवार की देर शाम अजीम घर के बाहर टहल रहा था। तेज गति से आई बाइक ने अजीम को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने बाइक नंबर के आधार पर बाइक स्वामी के खिलाफ तहरीर दे दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1