- मामला लेन-देन का निकला, पुलिस अपहरण जैसी बात से किया इनकार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लालकुर्ती क्षेत्र पीएल शर्मा रोड से कार सवार युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और कार में डालकर ले गये। दिनदहाड़े युवक को कार में अगुवा किये जाने की खबर पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने थोड़ी देर बाद घेराबंदी कर कार सहित युवकों को दबोच लिया।
पल्लवपुरम निवासी पौरष गोयल शुक्रवार की दोपहर पीएल शर्मा रोड पर शॉपिंग करने आया था। दोपहर के वक्त एक कार में सवार दो युवक पीएल शर्मा रोड पर पहुंचे और पौरष को कार में डालकर ले गये। सरेआम युवक को कार में डालकर ले जाते देख आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने 112 नंबर पर पुलिस को युवक के अपहरण की सूचना दे दी।
सूचना के बाद लालकुर्ती पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने वायरलेस पर कार में युवक का अपहरण किया जाने का मैसेज सभी थानों को दे दिया। पुलिस कार सवार युवकों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने दोपहर को मॉल रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार में सवार युवकों को दबोच लिया। पुलिस कार को थाने ले गई। पुलिस ने कार सवार युवकों से पूछताछ की तो मामला रुपयों के लेन-देन का निकला।
पकड़े गये युवकों के नाम आशीष यादव पुत्र सत्यनारायण निवासी पल्लवपुरम, आर्यन निवासी भूपेन्द्र पल्लवपुरम हैं। पकड़े गये युवकों ने पुलिस को बताया कि पौरष ने छह महीने पहले एक मकान का सौदा 25 लाख रुपये में उनसे तय कर दिया था। उसे बाकायादा बयाना के तौर पर 51 हजार रुपये दे दिये थे। उसने बाद में मकान बेचने से मना कर दिया। अब वह 51 हजार रुपये वापस नहीं दे रहा था।
पौरष पीएल शर्मा रोड पर गया है, इस बात की सूचना उन्हें मिली तो वे उसे कार में बैठाकर ले जा रहे थे। पौरष उनके 51 हजार रुपये नहीं दे रहा था। लालकुर्ती इंस्पेक्टर का कहना है कि लेन-देन का आपसी मामला है, अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। पौरष ने कोई तहरीर नहीं दी है। दोनों का 151 में चालान कर दिया है।.
बंधक बनाकर गला घोंटकर मारने का प्रयास
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र शौकत कालोनी निवासी एक महिला ने ससुरालियों पर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। महिला ने ससुरालियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। शौकत कालोनी निवासी नईमा का आरोप है कि शादी के बाद ही से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।
आये दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पति सलीम अपने परिवार के कहने पर उसके साथ मारपीट करता है। उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया है। किसी तरह महिला ने थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर जांच में जुट गई है।
चाचा के परिवार ने घर में घुसकर की मारपीट
मेरठ: मारपीट के मामले में थाना स्तर से सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता को कप्तान आॅफिस से पीली पर्ची हाथ में थमा दी गई। पीली पर्ची लेकर थानेदार के सामने गुहार लगाई तो उसे थाने से दुत्कार कर भगा दिया गया। गंगानगर थाना क्षेत्र खटकाना पुल निवासी एक युवती ने कप्तान आॅफिस पर पहुंचकर चाचा के परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है।
युवती का आरोप है कि मारपीट की घटना में गंगानगर थाना पुलिस ने उसकी एफआईआर नहीं लिखी। जबकि उसने शुक्रवार की सुबह कप्तान से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। कप्तान आॅफिस से उसे पीली पर्ची देकर कहा गया कि गंगानगर थाने पर जाओ और वहां कार्रवार्इ. होगी। कप्तान आॅफिस से वह सीधे गंगानगर थाना इंचार्ज से मिली और पीली पर्ची दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
युवती का आरोप है कि थाना इंचार्ज ने पीली पर्ची देखते ही उसे दुत्कार कर भगा दिया और पीली पर्ची फेंक दी। युवती दोबारा कप्तान आॅफिस पहुंची और रोते हुए गंगानगर थाना इंचार्ज की शिकायत की। मनीषा नाम की युवती ने बताया कि उसके पिता डीएसओ आॅफिस से रिटायर हैं। वह दो बहन हैं। उनके कोई भाई नहीं है। इसलिए उनके चाचा उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं।
जबरन उनसे घर हथियाना चाहता हैं। दो दिन पहले उसके चाचा सहित पूरे परिवार ने घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट के दौरान कमर में गंभीर चोट आई, लेकिन गंगानगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़िता की शिकायत पर कप्तान आॅफिस से गंगानगर थाने को कार्रवाई करने के आदेश दिये गए हैं।