Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

अवैध संबंध में युवक की फावड़े से हत्या

  • पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंदपुर के समीप गजपुरा के जंगल में अवैध संबंधों को लेकर एक युवक की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने युवक की हत्या कर शव एक किसान के खेत पर स्थित ट्यूबवेल के पास फेंक दिया। थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंदपुर के समीप गजपुरा गांव के जंगल का है। जहां पर सैफपुर कर्मचंदपुर निवासी अजय का शव पड़ा हुआ था। पुलिस जांच में पता चला है कि अजय ने एक आरोपी की पत्नी का मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति को दिया था। जिससे हत्यारोपी नाराज चल रहा था। आरोपी ने अजय को कई बार ऐसा करने पर धमकाया भी था।

पुलिस ने बताया कि अजय ने जिस युवक को आरोपी की पत्नी का फोन नंबर दिया था। वह उसकी पत्नी से लगातार बात कर रहा था। आरोपियों ने मृतक के गुप्तांगों पर भी वार किया। मृतक के परिवार वाले किसी तीर्थ स्थान पर घूमने के लिए गए थे। केवल उसका भाई सूचना पर थाने पहुंचा। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

murder 2 1

गुरुवार को दोपहर के समय अजय दोनों साथियों के साथ गणेशपुर गया था और वहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद तीनों उपेंद्र की टयूबवेल पर पहुंचे तथा वहां भी शराब पी। इसी बीच उनकी आपस में कहासुनी हो गई। दोनों दोस्तों ने मिलकर पास में ही ट्यूबवेल पर रखे फावड़े से अजय की हत्या कर दी। जिस समय उन्होंने अजय के सिर पर वार किया तभी पुलिस को सूचना देने वाला किसान भी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जानी गंगनहर में तीन शव मिलने से सनसनी

जानी खुर्द: टीकरी गंगनहर की बारहदरी में गुरुवार को तीन शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों द्वारा गंगनहर में शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई रुचि नहीं दिखाई। बाद में मौके पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई में जुटी बताई गयी है।

गुरुवार को जानी-टीकरी मार्ग से कुछ राहगीर गुजर रहे थे। राहगीरों ने टीकरी बारहदरी में देखा तो वहां तीन शव कुछ ही दूरी पर पडेÞ दिखाई पडेÞ। राहगीरों ने देखा कि एक 35 वर्षीय युवक के सिर में चोट व खून बह रहा था। वहीं, युवक के शव के पास ही दो और शव दिखाई दिये। शव की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद भी थाना पुलिस ने कोई रुचि नहीं दिखाई तो राहगीरों ने तीन शव की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी।

गंगनहर में तीन शव की सूचना पर जिले के आलाधिकारियों ने पुलिस को मौके पर पहुंच कार्रवाई के दिशा निर्देश दिये। थाना पुलिस कई घंटे बाद मौके पर पहुंची और शवों को गंगनहर से निकालने का इंतजाम करती नजर आयी। इसी बीच गंगनहर में तीन शव मिलने की सूचना पर भीड़ इकट्ठा हो गयी और शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img