Monday, April 28, 2025
- Advertisement -

उत्तराखंड में युवाओं का विरोध प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवाओं की भारी भीड़ ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।

धांधली के कारण निरस्त हुए परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। साथ ही मांग की गई कि नकल करने वाले और नकल करवाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बताया कि पटवारी की परीक्षा 12 फरवरी को होनी है। संभव है कि इस परीक्षा में भी धांधली की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्त सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है। धांधली की वजह से तमाम परीक्षाएं निरस्त हुई हैं।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्राधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई की परीक्षाएं दे चुके युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसे में परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Weather: दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, यूपी में बारिश, राजस्थान में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img