नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ड्यून: प्रोफेसी शो में जल्द नजर आएंगी तब्बू, अभिनेत्री तब्बू की फैन फॉलोइंग लीस्ट आज भी किसी से कम नहीं है। वहीं एक्ट्रेस जल्द ही अपने ‘ड्यून: प्रोफेसी’ शो में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि, इस शो में वह ‘सिस्टर फ्रांसेस्का’ के किरदार में दिखाई देंगी।
वहीं, शो का एक नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें तब्बू बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका एपिसोड भारत में 16 दिसंबर को जियो सिनेमा प्रीमियम पर देखा जा सकेगा।
प्रोफेसी शो में जल्द नजर आएंगी तब्बू, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “नई सिस्टर की ताकत देखने के लिए तैयार हो जाइए।” ‘ड्यून: प्रोफेसी’ का यह एपिसोड 15 दिसंबर को मैक्स पर प्रीमियर होगा और 16 दिसंबर से भारत में जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगा।
बता दें कि,प्रोफेसी शो में जल्द नजर आएंगी तब्बू, इस शो में तब्बू का किरदार बेहद रोचक और आकर्षक है। वह काले कपड़ों में नजर आ रही हैं और उनका चेहरा गंभीर और ताकतवर दिख रहा है। ‘ड्यून: प्रोफेसी’ 10,000 साल पहले की कहानी है, जिसमें दो बहनें मानवता को बचाने के लिए संघर्ष करती हैं। इस शो को जियो सिनेमा प्रीमियम पर हर सोमवार सुबह 7:30 बजे अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मराठी और बांग्ला में देखा जा सकता है।