जनवाणी संवाददाता |
शामली: मेरठ के कलीना में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामली के नन्हें निशानेबाज अभय तोमर ने रजत पदक जीतकर बाकी निशानेबाजों का हौंसल बढ़ाया है। शूटिंग रेंज पर पहुंचने पर निशानेबाज का स्वागत किया गया।
मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब लिलौन के अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी ने बताया कि दो से आठ फरवरी तक मेरठ के कलीना गांव में निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें शामली के 10 वर्षीय अभय तोमर पुत्र सुधीर तोमर निवासी शामली में सिल्वर मेडल जीता है। अभय तोमर ने एयर पिस्टल अंडर 12 स्पर्धा में यह पदक जीता है। अभय तोमर सेंट फ्रांसिस स्कूल शामली में कक्षा पांच का छात्र है और वह प्रतिदिन मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब पर अभ्यास करता है। क्लब में पहुंचने पर अभय तोमर का स्वागत किया गया।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी, क्लब कोच नदीम अली, सचिन पंवार, रवि, सुनील, अवनीश, अक्ष, शोएब मलिक, रुद्र चौहान आदि मौजूद रहे।