Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

Tech News: अनचाहे कॉल्स से हैं परेशान, तो अब नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी, यूजर्स के लिए जल्द शुरू होगी खुशखबरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मोबाइल यूजर्स को अनचाहे कॉल बेहद परेशान करते हैं। लेकिन अब यूजर्स को अनचाहे कॉल से परेशान होने की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि, 1 सितंबर 2024 से यूजर्स राहत महसूस कर सकते हैं, बशर्ते व्हाइट लिस्ट (सेफ नंबर) में शामिल कंपनियां इमरजेंसी स्थितियों का गलत फायदा उठाकर ब्लॉक किए गए नंबरों को फिर से एक्टिव ना करें। इस मुद्दे को हल करने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) लगातार काम कर रही है।

ट्राई ने दिए ये निर्देश

ट्राई ने बीएसएनएल, आइडिया-वोडाफोन, एयरटेल, जियो सहित सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिन्हें 1 सितंबर से लागू किया जाएगा। ट्राई ने निर्देश दिया है कि 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल्स और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉक चेन आधारित डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाए।

ठगी कॉल्स को रोका जा सकेगा

इससे ठगी कॉल्स को रोका जा सकेगा, लेकिन डीएलटी पर रजिस्टर्ड कंपनियों के कॉल्स और मैसेजिंग जारी रहेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को खुद ही नंबर ब्लॉक करने होंगे। प्राकृतिक आपदाओं, आंतरिक या बाह्य सुरक्षा के निर्देशों या अन्य आवश्यक जानकारी देने के लिए कुछ अवधि (आमतौर पर 2 घंटे) के लिए नंबरों को अनब्लॉक किया जाता है।

ट्राई के अधिकारी ने क्या कहा?

इस अवधि के बाद ये नंबर खुद से ब्लॉक नहीं होते, जिसका फायदा उठाकर मार्केटिंग कंपनियां मैसेजिंग और कॉल्स फिर से शुरू कर देती हैं। ट्राई के एक अधिकारी ने कहा कि यदि आपात स्थिति का नाजायज फायदा उठाकर मैसेज भेजे जाते हैं, तो संबंधित टेलीमार्केटर कंपनी का सब्सक्रिप्शन एक महीने के लिए रद्द किया जाएगा और गलती दोहराने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है।

बस इन्हीं नंबर से आएंगे कॉल

ट्राई ने प्रमोशनल कॉल और मैसेज के लिए नई सीरीज जारी की है। नए नियम के मुताबिक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से प्रमोशनल वॉयस कॉलिंग वाले मैसेज आएंगे, जबकि 160 नंबर सीरीज से वित्तीय लेनदेन और सर्विस वॉयस कॉल आएंगे। जल्द ही टेलीकॉम कंपनियों को इसके बारे में निर्देश दिए जाएंगे। इस सीरीज की मदद से यूजर्स आसानी से पहचान सकेंगे कि कौन सा मैसेज और कॉल प्रमोशनल है। इससे फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img