जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लंबे समय तक टालमटोल के बाद अब MP हाईकोर्ट की सख्त फटकार के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मानपुर थाना (महू तहसील) में FIR दर्ज कर ली है। कोर्ट ने मंत्री की टिप्पणी को “गटर की भाषा” करार देते हुए कानून को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए थे। हालाँकि मंत्री शाह ने इस विवादास्पद बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है, लेकिन अब यह मामला कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ चुका है।
विजय शाह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत FIR दर्ज़ की गई है। कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कुंवर विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर FIR दर्ज़ की गई है।
सोफिया कुरैशी उनकी सगी बहन जैसी हैं: विजय शाह
सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। इस मामले में अब सियासत गरमा गई है। विपक्ष इस मुद्दे पर मंत्री विजय शाह को घेर रहा है, वहीं भाजपा संगठन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तलब किया है, हालांकि विजय शाह ने ट्रोल होने के बाद माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि सोफिया कुरैशी उनकी सगी बहन जैसी हैं।
क्या बोली बसपा सुप्रीमो मायावती?
इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- “जब देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर गर्व कर रहा है, ऐसे समय में सेना की महिला अधिकारी पर घृणित टिप्पणी करना बेहद निंदनीय और शर्मनाक है।” उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा से मंत्री पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी मंत्री शाह के बयान को सेना का अपमान बताया था।
हरियाणा महिला आयोग ने भेजा समन
उधर, अशोक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को भी महिला सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने के लिए हरियाणा महिला आयोग ने समन भेजा है। आयोग ने उन्हें 14 मई को पेश होने को कहा है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
महिला आयोग का कहना है कि अली खान ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया है, जिससे राष्ट्रीय एकता और महिला गरिमा को नुकसान पहुंचा है।