- दीपावली तक मिलेगी संपूर्ण कनेक्टिविटी बोर्ड बैठक में लगी मुहर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट बोर्ड की शनिवार को हुई स्पेशल बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार द्वारा प्रस्तावित एजेंडे पर चर्चा करते हुए कैंट के सैन्य क्षेत्र के लिए 10 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इसके अलावा विज्ञापन होल्डिंग ठेके समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा करके बोर्ड द्वारा निर्णय लिए गए। बैठक में मनोनीत सदस्य डा. सतीश शर्मा व कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर शामिल हुए व कुछ प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण के लिए एई पीयूष गौतम व सब्जी मंडी मामले में स्पष्टीकरण के लिए राजस्व अधीक्षक हितेश कुमार उपस्थित रहे।
सैन्य क्षेत्र में इन जगहों पर लगेंगे मोबाइल टावर
गति शक्ति पोर्टल पर प्राप्त हुए टेंडर प्रस्तावों में से गुणवत्ता व अन्य मानकों के आधार पर इंडस कंपनी को मेरठ के सैन्य क्षेत्र में प्रस्तावित कुल 12 स्थानों में से 10 स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी। अब कैंट बोर्ड उक्त बिड के संपूर्ण मसौदे को तैयार करके रक्षा संपदा अधिकारी के समक्ष प्रेषित कर देगा जहां से बिड साइन होने पर टावर लगने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
विदित हो के कैंट में मोबाइल टावर लगने की प्रक्रिया सन 2018 में कुल 25 टावर के लिए प्रारंभ हुई थी, लेकिन तब सैन्य क्षेत्र को छोड़कर सिविल एरिया में 12 स्थानों पर टावर लगा दिए गए थे। सैन्य क्षेत्र के लिए टावर लगाने की प्रक्रिया भी चल ही रही थी, के उसी दौरान भारत सरकार द्वारा इस तरह के उपक्रमों के लिए एक विशेष पोर्टल गति शक्ति पोर्टल को लांच कर दिया गया। जिसके चलते इस पोर्टल के तहत ही संपूर्ण प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की गईं।
अब सारी औपचारिकताओं के उपरांत कैंट के शीशे वाले गुरुद्वारे के पास व काली पलटन मंदिर के पास और मेरठ सब एरिया प्रांगण व आरवीसी रिकॉर्ड आॅफिस के निकट व डोगरा मंदिर के निकट और भगत लाइंस व शिवाजी एनक्लेव समेत अन्य जगहों पर मोबाइल टावर लगाए जाने को मेरठ सब एरिया से एनओसी प्राप्त होने पर बोर्ड द्वारा भी मंजूरी दे दी गयी। इससे न सिर्फ सैन्य क्षेत्र बल्कि आज पास के सिविल क्षेत्र की आबादी को भी मोबाइल कनेक्टिविटी में सुधार मिलेगा।
विज्ञापन ठेका 55 लाख में
कैंट क्षेत्र में विज्ञापन के लिए होर्डिंग्स व विज्ञापन स्क्रीन के लिए प्राप्त हुई निविदाओं में गाजियाबाद की फोनिक्स मीडिया कंपनी को 55 लाख रुपये वार्षिक में उक्त ठेके को दिए जाने पर सहमति बनी।
घर घर जाकर दिए जाएंगे सीवर कनेक्शन
कैंट के सदर क्षेत्र में काफी समय पहले डाली गई सीवर लाइन के लिए सीवर कनेक्शन लेने में जनता द्वारा उदासीनता दिखाई जाने पर बोर्ड अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए सीईओ को निर्देशित किया के घर-घर जाकर सीवर कनेक्शन देने की व्यवस्था बनाई जाए।
जिससे कनेक्शन का कार्य जल्द पूर्ण करके उन जगहों की सड़कें बनाई जा सकें। विदित हो के सदर क्षेत्र में कैंट बोर्ड द्वारा सीवर कनेक्शन के लिए कैम्प लगाकर भी जनता को कनेक्शन लेने की सहूलियत दी जा रही है, लेकिन जनता उक्त विषय में बेहद उदासीन रही है।
लालकुर्ती, सदर में जाम लगा रहे सब्जी के ठेले
बोर्ड बैठक में मनोनीत सदस्य डा. सतीश शर्मा ने लालकुर्ती ओर सदर की सब्जी मंडी में लगते जाम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता द्वारा रोज उक्त जगहों पर जाम लगने की शिकायतें मिलती हैं। उन्होंने कहा कि लालकुर्ती के सब्जी विक्रेताओं को तो कैंट बोर्ड द्वारा पास में ही अलग से जगह भी दी गयी है, लेकिन फिर भी वो सड़क पर ही ठेले लगाकर सब्जी बेचते हैं। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा राजस्व अधीक्षक हितेश कुमार से उक्त विषय को गम्भीरता से हल करने के निर्देश दिए गए।
बोर्ड अध्यक्ष ने सॉलिड वेस्ट पर जताई नाराजगी
सॉलिड वेस्ट की दिशा में कैंट बोर्ड के प्रयासों पर बोर्ड अध्यक्ष ने नाखुशी जताते हुए उक्त प्रक्रिया में सुधार के लिए मैटीरियल रिकवरी सेंटरों की कार्यशैली व इटीपी सेंटर बनाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा के उक्त विषय मे मेरठ कैंट अभी बहुत पिछड़ रहा है। अत: विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
जेसीबी खरीद को मंजूरी
नाला सफाई व अवैध निर्माण तोड़ने समेत अन्य उपयोगों के लिए सीईओ द्वारा प्रस्तावित एक जेसीबी खरीद को मंजूरी दी गयी। जिसकी अनुमानित लागत 40 लाख है।