- पटाखों में कर दिया लाखों का खेल, भारी मात्रा में पकड़ा जखीरा, दिखाए तीन गत्ते
- कई लोगों को पकड़ा सिर्फ एक पर मामूली कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: किठौर पुलिस का स्कूटी में तमंचे से जुड़ा विवाद थमा नहीं कि शनिवार को एक और कारनामा सामने आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल ये मामला साढ़े तीन महीने पहला बताया जा रहा है। पुलिस ने इसमें पारंगत ढंग से सेटिंग और कार्रवाई का खेल खेला।
मिली जानकारी के अनुसार गत 16 जून (शुक्रवार) को दोपहर 13:42 बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने कस्बे के हापुड़ रोड स्थित मुस्लिम होटल के बगल की गली में पटाखा गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) बरामद किए थे। आई-20 कार से छापेमारी को पहुंचे पुलिसकर्मी पटाखा व्यापारी वकील पुत्र शफीक अहमद, बंटी पुत्र शफीकुद्दीन उर्फ लटवा, अर्श पुत्र बंटी के साथ दो महिलाओं को भी पकड़कर थाने ले गए।
बताया गया कि यहां पुलिस कर्मियों और पटाखा व्यापारी के बीच सेटिंग-गेटिंग हुई। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को छोड़ दिया जबकि वकील से मात्र तीन गत्ते कट्टे पटाखों की बरामदगी दर्शाते हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे थाने से ही जमानत दे दी।
लाखों के पटाखे खपा गई किठौर पुलिस
सूत्रों का कहना है कि कुछ देर बाद सिपाहियों ने गोदाम पर छोटा हाथी वाहन मंगवाया और गोदाम में रखे लाखों रुपये के पटाखे उसमें लादकर ले गए। सूत्रों का कहना है कि पुलिसकर्मी लाखों रुपये के पटाखे खपा गई। वहीं, वायरल वीडियो में दिख रही छापेमारी में प्रयुक्त आई-20 सिपाही योगेंद्र की बताई जा रही है।
ऐसे किया खेल
इस मामले में पुलिस ने हल्का दारोगा अभिषेक प्रताप की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में रात्रि 19:58 बजे दारोगा अभिषेक प्रताप, सिपाही योगेंद्र सिंह व ओमवीर की रवानगी और 21:45 बजे पटाखा व्यापारी वकील को हिरासत में लेना दर्शाया है।
हाल ही में हुई है मेरी पोस्टिंग
किठौर सर्किल पर हाल ही में मेरी पोस्टिंग हुई है। मुझे पटाखा प्रकरण की जानकारी नहीं। जानकारी के बाद मामले की जांच की जाएगी। -पवन चौधरी, सीओ किठौर