- जनपद में 4805 पॉजिटिव 131 मौतें
- 1335 मरीज लड़ रहे जंग, 101 ठीक होकर घर गए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गत छह दिनों से रोज 100 से अधिक संक्रमित निकलने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
शहर के अधिकांश मोहल्ले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। एसएसपी के पेशकार समेत चार पुलिसकर्मी फिर संक्रमण की चपेट में आ गए। रविवार को हुई 2309 टेस्टिंग में 124 लोग पॉजिटिव निकले।
अब तक मेरठ में 4805 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत होने से आंकड़ा 131 तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
रविवार को 101 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस गये। इस तरह 3665 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जबकि 1335 लोग अब भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना ने अब हर वर्ग और समुदाय को एक बार फिर से चपेट में लेना शुरु कर दिया है। वेस्ट एंड रोड स्थित शिवाजी रोड निवासी एक बैंकर समेत पांच लोग संक्रमित निकले हैं।
समर गार्डन कालोनी फतेउल्लापुर के तीन मरीज, हापुड़ रोड स्थित रामबाग कालोनी, किदवई नगर हापुड़ रोड के अलावा मुस्लिम बहुल इलाकों में फिर से कोरोना ने पैर जमाने शुरु कर दिये हैं।
कोरोना ने लोहिया नगर के एक पुलिसकर्मी, नौचंदी थाने के बैरक, पांडव नगर निवासी एक सिविल जज, गंगा नगर निवासी दो बैंक कर्मचारी, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, बीबी लाइन निवासी एक फौजी को भी चपेट में ले लिया है। कोरोना के कारण सबसे ज्यादा व्यापारी और छात्र प्रभावित हो रहे हैं।
हनुमान विहार के तीन सब्जी विक्रेता के अलावा दर्जनों दुकानदार और पेंशनर संक्रमित हो रहे है। रविवार को 81 नये संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
अभी तक संपर्क वाले ज्यादा मामले आने से विभाग इसे रुटीन समझ रहा था। नये मामले आने का मतलब है कि जनपद में तेजी से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।
रुड़की रोड की कालोनियों में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और पॉश डिफेंस कालोनी में एक ड्राइवर पॉजिटिव निकला।
इनकी हुई मौत
सीएमओ ने बताया कि बसंत विहार निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति को जब आनंद अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में मौत हो गई थी। वहीं एकता कालोनी निवासी 68 वर्षीय और नेहरु नगर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
सब्जी व्यापारी के परिवार के चार सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव
दौराला कस्बे में कोरोना संक्रमित मिले एक सब्जी व्यापारी के परिवार के चार सदस्य भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के संपर्क में आने वाला एक ओर व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला। सभी को उपचार के लिए भेज दिया गया है।
सीएचसी प्रभारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार को दौराला कस्बे के कोरोना संक्रमित सब्जी व्यापारी के परिवार के सैंपल लिए गए।
जांच में उसके परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह के संपर्क में आने वाला एक व्यक्ति और जांच कराने के लिए पहुंचा।
जांच में वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सभी को उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बल्लियां लगाकर इलाका सील किया जा रहा है।
संक्रमित युवती की तलाश में स्वास्थ्य विभाग
मेरठ जांच में पॉजिटिव आई सरधना की युवती स्वास्थ्य विभाग को मिल नहीं पा रही है। दो दिन से स्वास्थ्य विभगा युवती की तलाश में लगा हुआ है। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने नगर में 42 लोगों की जांच कराई। हालांकि इस जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। दरअसल दो दिन पूर्व मेरठ में एक युवती ने कोरोना जांच कराई थी।
युवती ने अपना नाम पूजा व निवासी मोहल्ला मंडी चमारान सरधना लिखवाया था। जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि युवती कोरोना पॉजिटिव है।
स्वास्थ्य विभाग ने युवती के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। युवती के लिए एक टीम मंडी चमारान भेजी गई।
जहां पता चला कि इस नाम की किसी युवती ने अपनी जांच नहीं कराई है। अब युवती की तलाश में दो दिन से टीम भटक रही है।
वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 42 लोगों की जांच कराई। रेपिड किट से हुई जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि सरधना की एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।