Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

01– 15 अगस्त से पहले आईएस आईएस मॉड्यूल का बड़ा खुलासा। बटला हाउस इलाके से एनआईए ने संदिग्ध आतंकी को दबोचा। 

दिल्ली में बटला हाउस इलाके से जामिया के छात्रों की सूचना पर एनआईए ने संदिग्ध आईएस आईएस आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद अपने कमांडरों को क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे भेजता था। साथ ही जामिया के छात्रों को आईएस आईएस की विचारधारा से प्रभावित करने का भी आरोप है।

 


02– केजरीवाल ने गुजरात में दिल्ली और पंजाब से भी किये बड़े वादे। बोले- तैयार करेंगे 10 लाख सरकारी नौकरियां।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वड़ोदरा पहुंचे। केजरीवाल ने कहा है कि जैसे दिल्ली में रोजगार दिए हैं वैसे ही हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे, साथ ही जब तक रोजगार नहीं मिल जाता है तब तक हर महीने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी देंगे।

03– नोएडा में महिला से अभद्रता करने करने वाले श्रीकांत त्यागी फोटो हुआ वायरल। भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ दिखा फोटो।

नोएडा की ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने वाले कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी से नोएडा भाजपा ने किनारा कर लिया है। मगर सोशल मीडिया में वायरल फोटो से भाजपा नेताओं पोल खुलती नज़र आ रही है।

04– योगी सरकार के दो बड़े मंत्रियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार। सपा ने कसा तंज, क्या इन पर चलेगा बुलडोज़र?।

योगी सरकार के दो बड़े मंत्री बुरी तरह से फंस गए हैं। ये मंत्री हैं राकेश सचान और संजय निषाद। दोनों पर अलग-अलग मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है तो वहीं, राकेश सचान को 31 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है।

05– अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी की अवैध कॉलोनाइजर की सूची। भाजपा के मेयर और विधायक का भी नाम शामिल।

अयोध्या शहर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनाइजर की भरमार है। इनमें नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं। इनमें भी कई ऐसे नामों की चर्चा है जो सत्ता में ऊंची रसूख रखने वाले बताए जाते हैं।

06– पड़ोसी मुल्कों के लिए नासूर बन चुका है चीन। श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश और पाकिस्तान की बारी?।

चीन अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ अक्सर चालबाजी करता रहा है। श्रीलंका की आर्थिक हालत को बदतर करने में चीन का बहुत बड़ा हाथ माना जाता रहा है। श्रीलंका को आर्थिक तौर से कमजोर करने के बाद अब जिनपिंग की नजर बांग्लादेश और पाकिस्तान पर भी है।

07– अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य में जमकर हो रही है जुबानी जंग। कोई मौका नहीं छोड़ रहे दोनों नेता।

सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच इन दिनों जुबानी तीर तेज़ हो गए हैं। दरअसल, मीडिया के सवाल का सपा प्रमुख ने ऐसा जवाब दिया कि वो डिप्टी सीएम को चुभ गया है। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव के एक बयान को पिछड़ों के खिलाफ बताया है।

08– कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद रोने लगीं पूजा गहलोत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सांत्वना।

भारतीय पहलवान पूजा गहलोत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद रोते हुए माफी मांगी थी। पूजा कांस्य पदक ही जीत पाईं। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें सांत्वना दी।

09– पटरी पर दौड़ी देश की पहली रैपिड रेल। दुहाई डिपो पर हुआ स्टेटिक ट्रायल।

देश की पहली रैपिड रेल का आज दुहाई डिपो पर स्टेटिक ट्रायल किया गया। रैपिड रेल के प्राथमिकता खंड के प्रमुख चार स्टेशन अब नजर आने लगे हैं। स्टेशनों का करीब 75 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने ब्रह्मपुरी स्टेशन का डिजाइन जारी कर दिया है। ब्रह्मपुरी एलिवेटेड स्टेशन है।

10– बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण आज पहुंचे बिजनौर। आज़ादी के अमृत महोत्सव में हुए शामिल।

बिजनौर जिले के नजीबाबाद में समाजसेवी मिशन के अंतर्गत फिल्म प्रोड्यूसर वसीम कुरैशी ने आजादी के अमृत महोत्सव और गंगा-जमुनी समाजसेवी मिशन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी एंबुलेंस प्रदान किया।

11– मेरठ में रक्षाबंधन मेले को लेकर गहराया विवाद। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मोहन सैनी समेत कुछ लोग।

मेरठ के लावड़ क्षेत्र में रक्षाबंधन मेले को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एसडीएम के कांटे वाले मैदान में मेला लगाने की अनुमति को नकारते हुए भाजपा नेता मोहन सैनी समेत कुछ लोगों ने रविवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

12– योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे बागपत। पुरा महादेव मंदिर में जाकर किया जलाभिषेक।

आज रविवार की सुबह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाघपत जिले के पुरा गांव स्थित ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पहुंचे। जहां मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने पूजा-अर्चना कर उन्हें भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक कराया।

13– बागपत में परीक्षा न होने से नाराज युवाओं ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किया जाम। छात्रों और पुलिस के बीच हुई नोक-झोंक।

बागपत जिले के स्याद्वाद कॉलेज में एडमिट कार्ड देने के बावजूूद परीक्षा न कराए जाने से नाराज छात्रों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान छात्रों की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई।

14– बिजनौर की बेटी ने पारिवारिक कलह से ऊबकर ससुराल नूयार्क में मौत को गले लगाया। एक दिन पहले वीडियो बनाकर आपबीती बताई।

बिजनौर जिले में नजीबाबाद के एक गॉंव निवासी जसपाल सिंह की विवाहित पुत्री मंदीप कौर ने न्यूयॉर्क में पति के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बेटी ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते-बिलखते हुए अपनी आपबीती सुना रही हैं।

15– आज सुपर संडे में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में आए दो गोल्ड। महिला हॉकी टीम ने भी हासिल किया ब्रॉन्ज पदक।

बॉक्सिंग में नीतू घणघस ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड की डेमी जाडे को 5-0 से हराया। इसके बाद बॉक्सिंग में ही अमित पंघाल ने भी स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इंग्लैंड मैकडोनाल्ड को 5-0 हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 15वां स्वर्ण पदक है। उधर, महिला हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है।

16– महोबा में श्री साईं मंदिर से लाखों रूपए का स्वर्ण मुकुट चोरी। दो पुजारियों व गार्ड को प्रसाद में खिलाया नशीला पदार्थ।

महोबा जिले में थाना पनवाड़ी के निसवारा गांव स्थित श्री साईं मंदिर में भक्त बनकर आए बदमाशों ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर दो पुजारियों व गार्ड को अचेत कर दिया। इसके बाद आरोपी सोने का मुकुट चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। अचेत अवस्था में पुजारियों व गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

17– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई नीति आयोग की बैठक। नहीं पहुंचे तेलंगाना और बिहार के मुख्यमंत्री।

नीति आयोग के शासकीय परिषद की सातवीं अहम बैठक रविवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में तेलंगाना के सीएम केसीआर और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार नहीं पहुंचे।

18– केजरीवाल की बधाई पर छलका दिव्या काकरान का दर्द। बोलीं, 20 साल से दिल्ली में हूँ मगर कोई मदद नहीं किये।

कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वालीं भारतीय पहलवान दिव्या काकरान को केजरीवाल ने बधाई दी थी जिस पर निवेदन करते हुए दिव्या काकरान ने कहा कि वे पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हैं लेकिन उन्हें राज्य सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है।

19– सहारनपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। हाजी इकबाल और उसके बहनोई के मकान पर चस्पा किए वारंट।

सहारनपुर जिले में दुष्कर्म समेत कई मामलों में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी खनन माफिया हाजी इकबाल और उसके बहनोई दिलशाद के मकान पर रविवार को मिर्ज़ापुर थाने की पुलिस ने गैर जमानती वारंट चस्पा कर दिए।

20– हरियाणा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे। दिल्ली रोहतक रेलवे लाइन पर सेवाएं हुईं प्रभावित।

हरियाणा के खारवार रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली रोहतक रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। जिस वजह से रेलवे ट्रैक जाम हो गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img