जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में दो-तीन दिन के दौरान संदिग्ध हालात में 16 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण में दो-तीन दिन के दौरान करीब आठ लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब यह आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव वालों और पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की गई, लेकिन जहरीली शराब के सेवन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मामले की जांच की जा रही है।
The investigation is underway. Officers concerned are working on it. The locals are not ready to talk about it. We are closely monitoring the situation: Bihar Deputy CM Renu Devi on the deaths of 8 people at a village in West Champaran pic.twitter.com/PdpMTGSZ1E
— ANI (@ANI) July 16, 2021
डिप्टी सीएम ने कही यह बात
इस मामले में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के एक गांव में संदिग्ध हालात में लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, स्थानीय लोग इस संबंध में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। हम हालात पर बेहद करीब से नजर बनाए हुए हैं।