Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

परीक्षा के पहले दिन 1698 परीक्षार्थी दिखे नदारद

  • बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को सचल दस्तों ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के आज पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच हिंदी की परीक्षा संपन्न कराई गई है जिसमें 29396 विद्यार्थियों के द्वारा पंजीकरण किया गया है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए गठित की गई टीमों के द्वारा सतर्कता बरतते हुए गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराई गई है।

WhatsApp Image 2022 03 24 at 4.10.34 PM

Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक |

डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई स्कूल की हिंदी की परीक्षा के लिए 29396 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 27698 परीक्षार्थी ही परीक्षा कक्ष तक पहुंच पाए हैं वही 1698 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की पहली पाली में कराई गई हिंदी की परीक्षा को नकल विहीन में शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए गठित की गई सचल दस्तों की टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम निरंतर जनपद के सभी 74 परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणरत रहे।

वही सभी परीक्षार्थियों की जनता चेकिंग की गई। बोर्ड परीक्षा के आज पहले दिन परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। वही 1698 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षा से नदारद दिखे। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी की परीक्षा में एक और जहां परीक्षार्थियों में काफी उत्साह नजर आ रहा था वहीं दूसरी ओर 1099 छात्र व 599 छात्राओं ने परीक्षा केंद्रों से दूरी बनाई।

डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की निगरानी हेतु गठित किए गए सचल दस्तों की टीमों के द्वारा निरंतर परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणरत रहते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं जायजा लिया गया। जनपद भर के सभी छात्र परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मियों के द्वारा भी कड़ी सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स तैनात रही।

डॉक्टर शिवराज सिंह इंटर कॉलेज के छात्र फरहान ने बताया कि पिछले 2 सालों से कुर्ला कार के चलते सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रमोट किया जा रहा था बावजूद इसके बोर्ड परीक्षा के आज अगले दिन हिंदी की परीक्षा देने के लिए करीब एक पखवाड़े से ही कड़ी तैयारी करनी पड़ रही थी|

जिसके चलते आज पहली पाली में हुई हिंदी की परीक्षा में अच्छा अनुभव रहा ग्राम वहीं उन्होंने बताया कि 2 सालों से बिना परीक्षा दिए पास हो रहे थे जिसको लेकर बोर्ड परीक्षा को देते हुए काफी घबराहट हो रही थी। परीक्षा केंद्र में बैठक में प्रश्नपत्र को देखते हुए चेहरे पर मुस्कुराहट आई एवं बिना किसी हिचकिचाहट के बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर देने पर अच्छा महसूस हुआ।

स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज भंडूर की छात्रा रीति ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से 1 माह पूर्व भी मेहनत करने पर लगे हुए थे जिसको लेकर हिंदी का पेपर देने में कोई समस्या नहीं आई। उनका कहना है कि 2 सालों से वह प्रमोट होकर अगली क्लास में प्रवेश ले रही थी।

2 साल से परीक्षा होने के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को होने वाली पार्ट की परीक्षा के लिए तैयारी करने को समय मिल गया है।

रामपुरी स्थित डॉक्टर शिवराज सिंह इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद बिलाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। कॉलेज के अलावा कोचिंग सेंटर की सहायता से भी हम लोगों ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की है।

बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से करीब 2 माह पूर्व ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए थे ताकि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन कर सकें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी में बरस रहे हैं बदरा, पढ़िए कब तक होगी बरसात

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ...

आज होगा पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार, स्मारक बनवाएगी केंद्र सरकार

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह...
spot_imgspot_img