Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

आज दिनभर की 20 बड़ी ख़बरें, 01 सितम्बर 2022, देखें वीडियो


01– केजरीवाल ने अपने ही ‘विश्वास प्रस्ताव’ पर हासिल किया विश्वास। आम आदमी पार्टी को बताया कट्टर ईमानदार पार्टी।

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गया है। प्रस्ताव के पक्ष में मुख्यमंत्री समेत 58 सदस्य खड़े हुए जबकि विरोध में कोई नहीं खड़ा हुआ।

01 KEJRIWAL


02– अब बाजार में मिलेगी सर्वाइकल कैंसर रोधी स्वदेशी वैक्सीन। सीरम के प्रमुख पूनावाला ने दी जानकारी।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई स्वदेशी वैक्सीनअगले कुछ माह में बाजार में आ जाएगी। सीरम के प्रमुख अदार पूनावाला ने दी महत्वपूर्ण जानकारी।

02 ADAR PUNAWALA


03– अखिलेश यादव को चोट देने की पूरी तैयारी में हैं शिवपाल यादव। यदुकुल पुनर्जागरण मिशन से सपा को देंगे पटखनी।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत एकजुट हुए हैं। वहीं, यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव का कहा है कि यह संगठन ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करेगा।

03 SHIVPAL


04– अपने इस्तीफे पर कार्तिकेय सिंह ने तोड़ी चुप्पी। बोले, भूमिहार समुदाय की विरोधी है भाजपा।

बिहार में इस्तीफा देने वाले मंत्री कार्तिकेय सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा पर हमला बोला है। कार्तिकेय सिंह ने कहा कि भूमिहार समुदाय के एक मंत्री को भाजपा बर्दाश्त नहीं कर सकी। वे मेरी छवि खराब करना चाहते हैं।

04 KARTIKEYA SINGH


05– इंदौर में निजी कंपनी के सात कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर। नौकरी से निकाले जाने के चलते उठाया कदम।

इंदौर की एक निजी कंपनी में काम करने वाले सात कर्मचारियों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कंपनी ने हाल ही में सातों कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। फिलहाल सभी कर्मचारियों को अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।

05 INDAUR


06– गुलाम नबी आजाद से भूपेंद्र हुड्डा ने की मुलाकात। भड़कीं कुमारी सैलजा, आलाकमान से की शिकायत।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पार्टी आलाकमान से शिकायत करते हुए कारण बताओ नोटिस की भी मांग की है।

06 KUMAR SHAILJA


07– कोरोना को मात देकर काम पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन। हाथ जोड़कर फैंस का जताया आभार।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी साझा की थी। आज यानि गुरुवार को बिग बी ने कहा है कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था, रिजल्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने फैंस का हाथ जोड़कर आभार जताया।

07 AMITABH BACHCHAN


08– सागर की गलियों में घूम रहा सीरियल किलर!। सोते हुए चार चौकीदारों को बना चुका है शिकार।

मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोग इन दिनों एक सीरियल किलर का दहशत है। जिले में एक सीरियल किलर पिछले कुछ महीनों से सोते हुए चार चौकीदारों को न केवल अपना शिकार बना रहा है बल्कि बेरहमी से उनकी हत्या कर रहा है। सनसनीखेज हत्याओं के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल है।

08 MP SAGAR


09– यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नवनीत सहगल एसीएस सूचना पद से हटे। अमित मोहन बने एसीएस एमएसएमई।

यूपी सरकार ने एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव एमएसएमई के पद से हटाकर खेलकूद विभाग में भेजा गया है। पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है। अमित मोहन प्रसाद को एसीएस एमएसएमई, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर नवनीत को हटाकर आईएएस संजय प्रसाद को तैनात किया गया है।

09 UP SARKAR


10– ममता बनर्जी अब आरएसएस की तारीफ में पढ़ रहीं कसीदे। बोलीं, आरएसएस इतनी बुरी नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों आरएसएस की जमकर तारीफ कर रही हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि आरएसएस इतनी बुरी है। संघ में अभी कुछ लोग हैं जो भाजपा की तरह नहीं सोचते।

10 MAMTA BANRJI


11– लॉरेंस बिश्नोई समेत कई गैंगस्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज। यूएपीए के तहत होगा बदमाशों का सफाया।

दिल्ली पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टरों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यूएपीए के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।

11 GANGESTER


12– भगवानपुर की दवा फैक्टी में जहरीली गैस का रिसाव। सात से ज्यादा श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी।

उत्तराखंड में भगवानपुर क्षेत्र की एक दवा फैक्ट्री में गुरुवार को जहरीली गैस के रिसाव से सात से अधिक श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। श्रमिकों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर श्रमिकों का हालचाल जाना।

12 BHAGWAN PUR


13– विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर व मंत्रियों पर एक्शन। एसीजीएम कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट।

पंजाब की तरनतारन एसीजीएम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, डिप्टी स्पीकर जय किशन रोडी, मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, हरभजन सिंह, गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। यह वारंट साल 2020 में आप नेताओं द्वारा तरनतारन के प्रबंधकीय ब्लॉक के बाहर लगाए गए धरने के खिलाफ दर्ज एफआईआर के तहत जारी किए गए हैं।

13 PUNJAB


14– सीकर में दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई। कपड़े उतरवा स्कूल ग्राउंड में लोहे की पाइप से पीटा।

राजस्थान के सीकर में एक नाबालिग दलित छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले तो टीचर और स्कूल प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे। इसके बाद डायरेक्टर ने असेंबली ग्राउंड में छात्र के कपड़े उतरवाए और लोहे की पाइप से पीटा।

14 RAJSTHAN


15– नंबर कम आने पर छात्रों ने शिक्षक को पेड़ से बांध कर पीटा। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!।

झारखंड में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दुमका गांव के एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने शिक्षक को पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। छात्रों का आरोप है कि कम अंक देने पर शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा गया। बताया जा रहा है कि ये छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम में कम अंक आने के कारण फेल हुए हैं।


16– निवेशकों की बिकवाली से धड़ाम हुआ शेयर बाजार!। सेंसेक्स 770 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद।

सितंबर महीने के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को निराशा मिली। ग्लोबल बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार सुबह मुनाफा वसूली के चलते भारी गिरावट के साथ खुला और पूरे दिन बाजार बाजार में गिरावट जारी रही।

16 SHARE BAZAR


17– यूपी सरकार के आदेश पर भड़के ओवैसी। बोले, ‘यह मदरसों का सर्वे नहीं, छोटा एनआरसी है’।

उत्तर प्रदेश में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के प्रदेश सरकार के आदेश पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सर्वे को छोटे एनआरीसी की तरह बताया है।

17 OVAISI


18– ‘रोज रात को होता है रेप, हर वक्त मरने से अच्छा एक ही बार मर जाऊं’। महिला ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो।

एक अफगान महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने तालिबान के पूर्व प्रवक्ता और पति सईद खोस्ती के ढाए जुल्मों की दास्तां बयां कर रही है। सईद खोस्ती ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है और आरोप लगाने वाली अपनी पत्नी इलाहा को तलाक भी दे दिया है।


19– जलालाबाद मांस प्रकरण में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई। चौकी प्रभारी विजय त्यागी को किया लाइन हाजिर।

शामली जिले के एसपी ने जलालाबाद मांस प्रकरण में चौकी प्रभारी विजय त्यागी को किया लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ थानाभवन को सौंपी है।


20– झारखंड में सियासी हलचल तेज। यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात।

झारखंड में खड़े हुए सियासी संकट के बीच यूपीए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मिले हैं। बताया जा रहा है कि यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर बात की और उनसे रुख साफ करने को कहा है।

20 HEMANT SOREN

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img