जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2018 से न्यायालय में उपस्थित न होने वाले एक आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया। रानीपोखरी थाना पुलिस ने आरोपी को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रानी पोखरी विकेंद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय विशेष अपर सत्र न्यायालय एनडीपीएस एक्ट ऋषिकेश में वारंटी रोशन कुमार बुद्धा पुत्र बीरबल बुद्धा निवासी बनाडी जंगल ग्वालिधार शिमला का गैर जमानती वारंट को तामील करने के लिए पुलिस की टीम ने जनपद शिमला के थाना जुब्बल व थाना रोडू पर जाकर उपरोक्त पते की जानकारी ली गई तो रोशन कुमार बुद्धा का उपरोक्त पता तस्दीक नहीं हो पाया।
पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करने के बाद रोशन कुमार बुड्ढा पुत्र बीरमल बुद्धा को थाना रोडू क्षेत्र के ग्राम सीमा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहा था,जो नेपाली मूल व खानाबदोश प्रकार का है।