Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

37 अंक टूटा सेंसेक्स 

निफ्टी मुनाफावसूली के बीच हल्की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर

 मुंबई, भाषा: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। बैंक तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स 37 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी मुनाफावसूली के बीच हल्की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 37.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत टूटकर 44,618.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 44,169.97 के न्यूनतम स्तर तक चला गया था। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13,113.75 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले बैंक शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.28 प्रतिशत की गिरावट आई। एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत, एचडीएफसी लि. 1.28 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर मूल्य 0.99 प्रतिशत नीचे आए। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.5 प्रतिशत जबकि बजाज फाइनेंस 0.72 प्रतिशत टूट गया। लार्सन एंड टूब्रो का शेयर भी 0.16 प्रतिशत गिर गया। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी (4.11 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (3.74 प्रतिशत) और टाइटन (3.48 प्रतिशत) शामिल हैं। वाहन कंपनियों की बिक्री नवंबर में बढ़ने से उनके शेयरों में तेजी रही। बजाज आॅटो 2.86 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.53 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 1.47 प्रतिशत मजबूत हुए। आईटी कंपनियों में टीसीएस और इन्फोसिस शुरूआती गिरावट से उबरते हुए क्रमश: 0.81 प्रतिशत और 0.33 प्रतिशत मजबूत हुए। वैश्विक बाजारों में हाल की तेजी के बाद थोड़ी असमंजस वाली स्थिति देखने को मिली। क्योंकि निवेशकों की नजर कोरोना वायरस टीके को लेकर हुई प्रगति तथा अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेक जारी बातचीत पर है। इस बीच, ब्रिटेन पहला देश बन गया है जिसने फाइजर के कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हाल की जोरदार तेजी के बाद बैंक शेयरों में गिरावट रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img