Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

400 करोड़ से बदलेगी क्रांतिधरा की तस्वीर

  • अवस्थापना निधि: हो चुके टेंडर, जल्द शुरू होगा कार्य

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अवस्थापना निधि के बजट से शहर में विकास कार्यों के टेंडर तो हो चुके हैं, उन पर अब शहर में काम होता दिखाई देगा। शहर की तस्वीर बदलती हुई दिखाई देगी। इस पर करीब 400 करोड़ के टेंडर अवस्थाना निधि से किये गए हैं। कई प्लान मेडा ने तैयार किये थे, उन सभी के टेंडर आचार संहिता लगने से पहले ही हो चुके हैं। उनके शिलान्यास भी पहले कर दिये गए। अब उन पर काम चालू किया जाएगा। एक करोड़ से सिटी फोरेस्ट, सात करोड़ से क्रांतिधरा पार्क, 12 करोड़ से मेरठ मंडपम, गंगोल तीर्थ पर दो करोड़ से वाटर रीचार्ज प्लांट आदि के लिए काम शुरू कर दिया गया है।

इनके लिए कुछ में टेंडर हो गए हैं और कुछ पर मौके पर काम भी चालू कर दिया गया है। दिल्ली रोड को वेदव्यासपुरी होते हुए एनएच-58 पर जोड़ने के लिए 30 करोड़ का एस्टीमेट है, इसका प्रस्ताव मेडा की बोर्ड बैठक में भी रखा गया था। इस मामले में अभी थोड़ी बाधा ये है कि टाउन प्लानिंग स्कीम (टीपीएस) के तहत हुडको किसानों से बातचीत करेगी, जिसके बाद इस पर आगे बढ़ा जाएगा।

08 26

ये बनेगी मुख्य सड़कें

  • 12 करोड़ 61 लाख से परतापुर बाइपास से घाट रोड का निर्माण कार्य।
  • 10 करोड़ 27 लाख से मेरठ रुड़की बाइपास अपोजिट सुशांत सिटी घाट रोड का निर्माण।
  • 13 करोड़ 9 लाख से ग्राम मसूरी से लावड़ तक जाने वाली 24 मीटर चौड़ी करीब 5.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण।
  • बड़ौत रोड को शामली रोड तक मिलाने के लिए 24 मीटर चौड़ी और करीब सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण।
  • 7 करोड़ 31 लाख से 24 मीटर चौड़ी और 4.86 किलोमीटर लंबी किला परीक्षितगढ़ को आबू नाला 2 किलो मीटर गढ़ रोड तक मिलाने के लिए सड़क का निर्माण।
  • 5 करोड़ 19 लाख से हापुड रोड ग्राम फफूंडा से ग्राम पिपली खेड़ा तक 24 मीटर चौड़ी 2.42 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
  • 7 करोड़ 25 लाख से 24 मीटर चौड़ी और 2.96 किलोमीटर लंबी ग्राम गंगोल से बिजली बंबा बाइपास तक सड़क का निर्माण।
  • 5 करोड़ 19 लाख से ग्राम गंगोल से ग्राम नरहेड़ा तक 2.33 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य।
  • 4 करोड़ 33 लाख से रोशनपुर डोरली से लावड़ रोड तक 1.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य।
  • 6 करोड़ 93 लाख से मेरठ रोड की बाइपास से सेंट्रल डिस्टलरी एवं ब्रेवरीज तक 24 मीटर चौड़ी और 2.58 किलोमीटर लंबी सड़क वाया आबू नाला 2 का निर्माण कार्य।
  • 7 करोड़ 21 लाख से मेरठ बिजनौर रोड वाया ग्राम फिटकरी का 24 मीटर चौड़ी सड़क का 3 किलोमीटर का निर्माण कार्य।
  • 10 करोड़ 9 लाख से वेद व्यास पुरी को दिल्ली रोड तक 1.18 किलोमीटर तथा 24 मीटर सड़क का निर्माण कार्य।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईआईटी बाबाओं की असलियत

दुनिया के सभी देशों से ज्यादा बाबा अगर किसी...

कैसे संभव है सत्तर-अस्सी घंटे काम

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने...

केएमसी हास्पिटल में लगा नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: बागपत रोड पर स्थित केएमसी हास्पिटल...

पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: परतापुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल...
spot_imgspot_img