Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

45 से 60 वर्ष के लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं: एसीएमओ

  • एसीएमओ ने नजीबाबाद में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया
  • नोडल अधिकारी को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिए

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: एसीएमओ डॉ पीआर नायर ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोग अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराएं। नगर में पीएससी सहित विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया।

गुरुवार को एसीएमओ डॉ पीआर नायर ने नगर के विभिन्न केंद्रों पर पहुंच कर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। पीएचसी निरीक्षण पर पहुंचे डॉ पीआर नायर ने कहा कि नजीबाबाद खंड ब्लॉक को 1200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

34 e1617275729793

 

शाम तक पीएससी में लगभग 140, सीएचसी में दोपहर तक लगभग 120 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। नोडल अधिकारी डॉ फ़ैज़ हैदर ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य नजीबाबाद रूरल रम्पुरा , मंडावली भागूवाला, नांगल सोती,झक्काकी सहित विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

डॉ फ़ैज़ हैदर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है और इसका संक्रमण तेजी से चल रहा है। जिससे बचने के लिए सभी को कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए। मास्क का प्रयोग करें। सैनिटाइजर अपने साथ रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें। इसके साथ ही उन्होंने कहा वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img