जनवाणी संवाददाता |
चिलकाना: एकता जन सेवा समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 89 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रविवार को सुल्तानपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित एकता जनसेवा समिति द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता हेतु स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही रक्तदाताओ की भारी भीड़ जुटने शुरू हो गई थी।
रक्तदान शिविर में क्षेत्र से आए 89 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पहुंचे एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि रक्तदान करने से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की जान बच सकती है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने रक्तवीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचा सकता हैं। रक्तदाता के लिए कोई भी सम्मान बड़ा नहीं हो सकता।
रक्तदान शिविर में सीएसचसी प्रभारी सरसावा राजेश कुमार, थाना प्रभारी सत्येंद्र राय, दिनेश गुप्ता, एसएसआई रविंद्र कुमार, बालकिशन शर्मा, राकेश शर्मा, चमन लाल सैनी, श्यामकुमार सैनी, विकास सैनी,अरविंद बंसल, रमन, दीपक, मनदीप,हिमांशू गर्ग, अमित उपाध्याय, शक्ति चौधरी, इन्तजार बेग, सुशील मोगा,यूसुफ कुरैशी,जमीर मिर्जा, इसरार सलमानी आदि थे।