Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

कोरोना का कहर: 24 घंटे में 90 हजार से अधिक मामले

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में 56 फीसदी तेजी के साथ 90 हजार 928 नए मरीज सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 58 हजार मामले सामने आए थे।

इन सब के बीच चिंता करने वाली बात यह है कि देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर अब 2,85,401 हो गए हैं। वहीं देश में अब तक कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,82.876 हो गई है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 148 करोड़ (1,48,67,80,227) को पार कर गया है।

05 7

ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी रफ्तार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। 797 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं 465 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।

झारखंड में कोरोना के 3,553 नए मामले आए

झारखंड में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,553 नए मामले आए जिनमें से 1,316 संक्रमित राजधानी रांची के हैं। हालांकि, इस दौरान किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई।

दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान अस्थायी रूप से बंद

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बुधवार को चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अस्थायी रूप से बंद हो गया है।

04 3

बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,659 मामले

गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,659 नए मामले सामने आए जो पिछले छह महीने में इस संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...

Bijnor News: लूट की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़, अवैध असलहों के साथ 2 गिरफ्तार, दो फरार

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: धामपुर पुलिस पोषक नहर पर चेकिंग...
spot_imgspot_img