- शहर में 12 केंद्रों पर आयोजित की गई नीट परीक्षा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रविवार को शहर में 12 केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई। जिले में 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए गॉडविन पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, वर्धमान एकेडमी, सीबीपीएस, डीपीएस, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, दीवान पब्लिक स्कूल, केवी सिख लाइंस, केवी डोगरा लाइंस, केवी पंजाब लाइस, डीएमए और एमपीएस मेन विंग को केंद्र बनाया गया था।
दोपहर 1:30 बजे सभी अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया और दो बजे परीक्षा शुरू हुई 7024 अभ्यर्थियों में से 6691 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 333 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे गए परीक्षार्थियों ने बातचीत में बताया कि काफी सधा हुआ प्रश्नपत्र था। कुछ टॉपिक्स मुश्किल लगे।