Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

सीईओ का तबादला, डीईओ संभालेंगे अतिरिक्त कार्यभार

  • कैंट बोर्ड सीईओ के तबादले के आदेश फैक्स से कैंट आफिस पहुंचे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट बोर्ड सीईओ नवेन्द्र नाथ का बुधवार को तबादला हो गया। उनका प्रमोशन के साथ डायरेक्टर के पद पर तबादला हुआ है। उन्हे डायरेक्टर के पद पर पूना भेजा गया हैं। उनके तबादले के आदेश बुधवार की शाम को फेक्स से कैंट आॅफिस पहुंचे। इस संबंध में बुधवार को रक्षा मंत्रालय से एक पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही उनका यहां से तबादला हो गया है, हालांकि अभी नवेन्द्र नाथ ने कार्यभार नहीं छोड़ा हैं।

आज कार्यमुक्त हो सकते हैं। कैंट सीईओ का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल रक्षा संपदा सेवा अधिकारी हरेन्द्र सिंह को सौंपा गया हैं। यहां डीईओ हरेन्द्र सिंह उन्हें रिलीव करेंगे और सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। हरेन्द्र सिंह 2005 बेच के रक्षा संपदा सेवा के अधिकारी हैं। इनकी गिनती रक्षा संपदा विभाग में तेज तर्रार अफसरों में होती हैं और ये जहां भी अभी तक सीओ रहे हैं।

इन्होंने अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया हैं और जनता के प्रति इनकी विशेष रूचि हैं कि शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई की जाती हैं। कैंट की जनता को हरेन्द्र के आने से जगी उम्मीद हैं। विकास के मामलों को लेकर जनता और अधिकारियों में टकराव के हालात बन जाते थे, अब जनता और अधिकारियों के बीच अच्छा समन्वय बनेगा। सीईओ नवेन्द्रनाथ के कार्यकाल में कैंट की सड़कें टूटी पड़ी हैं।

माल रोड वीआईपी रोड हैं, वह भी क्षतिग्रस्त हैं। सड़कों के अलावा आवारा पशुओं का भी माल रोड एक तरह से सेंटर बन गया हैं। माल रोड पर आवारा पशु घूमते रहते हैं, जिन पर सीईओ अंकुश नहीं लगा सके। यही नहीं, कैंट क्षेत्र की सफाई पर भी उंगली उठ रही थी। अवैध निर्माण भी बड़ी तादाद में हुए, जिन पर सीईओ अंकुश नहीं लगा सके। अवैध निर्माणों को लेकर कैंट अफसरों पर उंगली उठती रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img