Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

कोरोना हवा हवाई, होली पर उड़ेगा खूब गुलाल

  • पिछले बरस तक रंगों के उत्सव होली पर रहा मायूसी का आलम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दो साल से होली पर कोरोना का साया था, लेकिन इस बार होली पर्व लोगों के लिये खुशियां लेकर आया है। इस साल करोड़ों रुपये का गुलाल उड़ने की आशंका लगाई जा रही है। एक ओर विधानसभा चुनाव के नतीजे होली के त्योहार के नजदीक आये और दूसरी ओर इस बार कोरोना भी नहीं है। बाजारों में खूब भीड़ दिखाई पड़ रही है। जिससे कहा जा सकता है कि इस बार होली सभी के लिये खुशियां लेकर आई है। होली पर करोड़ों का गुलाल उड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

02 16

पिछले दो साल की बात करें तो दोनों बार कोरोना के कारण लोग होली नहीं मनाये पाये थे। चारों ओर मातम पसरा था। कोरोना के कारण लोगों ने अपनों को खोया है, लेकिन इस बार कोरोना खत्म हो चुका है। जिसका असर यहां बाजारों पर भी दिखाई पड़ रहा है। बाजारों में भी ग्राहकों को लुभाने के लिये एक से बढ़कर एक पिचकारी और गुलाल बाजार में आये हुए हैं, जो लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं। जिसे देखकर साफ कहा भी जा सकता है कि इस बार होली पर करोड़ों रुपये का गुलाल उड़ाया जायेगा।

आबूलेन और सेंट्रल मार्केट में उमड़ रही भीड़

सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल ने बताया कि बीते दो साल के मुकाबले बाजार में रौनक है। चारों ओर रंगत ही रंगत नजर आ रही है हर ओर खुशी का माहौल है। थोड़ी महंगाई भले हो, लेकिन लोग उसे जाहिर नहीं होने दे रहे हैं। दिल खोलकर लोग होली का त्योहार मना रहे हैं और चारों ओर खरीदारी भी काफी हो रही है। सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ महामंत्री जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि यहां शास्त्रीनगर मार्केट में काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। मार्केट में गुलाल की खरीदारी भी खूब की जा रही है। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार बाजार में रौनक है और खूब गुलाल उड़ता नजर आ रहा है।

पिछले एक सप्ताह से बिक रहा गुलाल

गुप्ता ट्रेडर्स के सोनू गुप्ता ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल गुलाल की खरीदारी खूब हो रही है। पहले यहां लोग एक या दो पैकेट खरीद रहे थे। वहीं, इस बार एक सप्ताह पहले ही लोगों ने काफी संख्या में गुलाल खरीदकर रख लिया है। लोग खुला गुलाल भी खरीद रहे हैं और कई कई किलो गुलाल खरीद कर ले जा रहे हैं। एक पैकेट गुलाल पैकेट 100 ग्राम का जो पहले 20 रुपये का था वो अब 25 रुपये का बिक रहा है।

इसी तरह करीब 250 रुपये किलो गुलाल बिक रहा है और चारों ओर जमकर खरीदारी की जा रही है। व्यापारी चिराग गुप्ता ने बताया कि गुलाल से भरे सिलेंडर की काफी बिक्री हो रही है। डिमांड को देखते हुए इन्हें और मंगाया जा रहा है। इसकी कीमत 1400 रुपये है। दाम अधिक होने के कारण पहले कम ही पीस मंगाए थे, लेकिन अब इनकी खरीदारी खूब हो रही है।

मेरठ में ही बिकेगा करोड़ों का गुलाल

शहर में इस बार हर्बल गुलाल खूब बिक रहा है। गुलाल से भरे सिलेंडर भी खूब बिके हैं। एक सिलेंडर की कीमत 1400 रुपये है और इसके साथ ही गुलाल भी बिका है। अगर कहा जाये तो मेरठ में करीब 80 लाख से अधिक का गुलाल बिक चुका है और अभी एक दिन बाकी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दो दिनों तक करीब एक करोड़ रुपये का गुलाल बिक जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img