Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

फेसबुक को लगा बड़ा झटका लाखों यूजर्स ने किया किनारा

  • पिछली तिमाही और चौथी तिमाही में आधा मिलियन ग्लोबल डेली यूजर्स खोए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: फेसबुक के दिन सही नहीं चल रहे हैं, ऐसा कहना गलत नहीं होगा। लगता है कि फेसबुक यूजर्स को मेटा नाम पसंद नहीं आया है। कंपनी की तरफ से एक तिमाही रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक, फेसबुक ने 2021 की चौथी तिमाही में करीब 5 लाख लोगों ने फेसबुक का दामन छोड़ दिया है।

कंपनी ने पिछली तिमाही के आधार पर चौथी तिमाही में आधा मिलियन ग्लोबल डेली यूजर्स को खो दिया है। कंपनी के लांच से लेकर अब तक यह पहली बार है जब कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स (डीएयू) में गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए यूजर ग्रोथ भी एकदम कम रही जिसे न के बराबर कहा जा सकता है। आंकड़ों पर गौर करें तो 17 वर्षों में पहली बार फेसबुक के यूजर्स में गिरावट देखने को मिली है।

मेटा के तिमाही फाइनेंशियल रिजल्ट में बताया गया है कि कंपनी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। जहां एक तिमाही पहले कंपनी के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या 1.930 अरब थी वो अब अब 1.929 अरब रह गई है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को जो सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है डेली एक्टिव यूजर्स में वो नॉर्थ अमेरिका से है। 5 लाख यूजर्स में सबसे टॉप पर नॉर्थ अमेरिका रहा।

बता दें कि विज्ञापन के जरिए यहां पर सबसे ज्यादा कमाई होती है। मेटा के अनुसार, एप्पल ने प्राइवेसी पॉलिसी में जो बदलाव किए हैं उसके चलते कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट नहीं कर पा रही है। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसे इसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान टिकटॉक और गूगल के यूट्यूब से भी हुआ है।

200 अरब डॉलर का नुकसान

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 10.3 अरब डॉलर की कमाई की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री की बात करें तो यह एक साल पहले 28.1 अरब डॉलर से बढ़कर 33.67 अरब डॉलर हो गई थी। वहीं, प्रति शेयर हुई कमाई पर गौर किया जाए तो यह 3.88 डॉलर (साल भर पहले) से कम होकर 3.67 डॉलर पर आ गई है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 200 अरब डॉलर यानी करीब 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img