Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

तालाब बहाली से ही जल संकट का समाधान संभव: कमिश्नर सुरेंद्र सिंह

  • तालाब उत्सव कार्यक्रम में बहजादका पहुंचे कमिश्नर

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: जल संरक्षण के उद्देश्य से शुरू किए गए तालाब उत्सव कार्यक्रम में कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जल संकट के समाधान के लिए शहर से देहात तक तालाबों की बहाली के लिए जद्दोजहद करनी होगी।तालाब बहाली से ही जल संकट की समस्या का समाधान हो सकता है।

शनिवार को ग्राम बहजादका में आयोजित तालाब उत्सव में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति जागरूक बनकर और जल को बर्बाद होने से बचाया जाए। तालाब जहां जल संरक्षण की अति आवश्यक इकाई बने हुए हैं, गांव से लेकर शहर तक तालाब प्रासांगकि रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी तालाबों को पुनर्जीवित करने से काफी हद तक जल संकट का समाधान सम्भव है।

कमिश्नर द्वारा हवन पूजन से गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय कंप्यूटर भवन लाइब्रेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।उन्होंने अंबेडकर पार्क में पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।कमिश्नर ने मिट्टी खोदकर किया तालाब उत्सव समारोह में श्रम दान भी किया।उन्होंने बताया कि तालाब उत्सव कार्यक्रम मण्डल के सभी 6 जनपदों में संचालित किया जाएगा।प्रत्येक जनपद में मानसून से पहले 200 तालाबों को पुनर्जीवित बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

35 3

मेरठ मण्डल में 1200 तालाब पुनर्जीवित होंगे। तालाब उत्सव कार्यक्रम के साथ जुड़ने वालों को गांव में लाइब्रेरी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की सहूलत दी जाएगी। कार्यक्रम में महिला सहायता समूह के उत्पादनो का भीकमिश्नर सुरेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, बीडीओ अमरीश कुमार, तहसीलदार आकांक्षा जोशी, सीडीओ शशांक चौधरी, एबीएसए ध्यानचंद सिंह के अलावा काफी लोग मोजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img