जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत महलका बातनौर मार्ग पर बैल बुग्गी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई।इस घटना में दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी है।
घटनाक्रम के अनुसार शनिवार को महलका निवासी केसर पुत्र अयूब(40) फलावदा से महलका लौट रहा था। जब वह चरला जाने वाले मार्ग के पास पहुंचा तो उधर से गुजर रही बैल बुग्गी की चपेट में आ गए। इस दौरान टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें केसर की मौत हो गई। उसका पड़ोसी मेहताब गंभीर रूप से घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के घर को राम सा मच गया। इस घटना को इत्तेफाकिया हादसा मानकर परिजनों ने थाने में तहरीर नहीं दी है। मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1