Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

धौनी ब्रिगेड पर भारी पड़े प्रियम, आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धौनी 

  • जड़ा नाबाद अर्धशतक, हैदराबाद ने चेन्नई को सात रन से हराया
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने धौनी 
दुबई, भाषा: युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की उम्दा बल्लेबाजी के बाद राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात रन से हरा दिया।
अपना पहला आईपीएल खेल रहे अब्दुल समद ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड आज ही अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धौनी को आखिरी ओवर मे खुलकर खेलने नहीं दिया। जीत के लिए 165 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की अच्छी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के अलावा भीषण गर्मी का भी असर धौनी एंड कंपनी पर नजर आ रहा था। आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलकर विश्व कप 2011 फाइनल समेत कई मौकों पर भारतीय टीम को जीत दिला चुके धौनी गर्मी से परेशान नजर आए। उन्होंने शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने की कोशिश की लेकिन आखिर में चूक गए। आखिरी दो ओवर में चेन्नई को 44 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की पहली गेंद पर यार्कर डालने के बाद भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशी में खिंचाव आ गया। खलील अहमद ने वह ओवर पूरा किया जिसमें धौनी ने एक छक्का भी जड़ा। आखिरी ओवर समद में डाला जिसमें चेन्नई को 28 रन चाहिए थे। पहली ही गेंद वाइड रही जिस पर चार रन भी निकल गए। दूसरी गेंद पर धौनी ने चौका लगाया लेकिन अगली तीन गेंदें बेहतरीन रही। आखिरी गेंद पर सैम कुरेन ने छक्का जड़ा लेकिन मैच तब तक हाथ से निकल चुका था।  पिछले मैच में मैन आॅफ द मैच रहे राशिद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए। इससे पहले प्रियम और अभिषेक ने सनराइजर्स को शुरूआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद गर्ग ने नाबाद 51 और अभिषेक ने 31 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। सनराइजर्स ने आखिरी चार ओवर में 53 रन जोड़े। आखिरी ओवरों में चेन्नई के ढीले क्षेत्ररक्षण का भी सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा मिला। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभिषेक को दो बार जीवनदान दिया।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Karan Johar: करण जौहर के बर्थडे पर करीना का प्यारा संदेश, कई सितारों ने भी दी शुभकामनाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...
spot_imgspot_img