- अनियमितताओं का लगाया आरोप, सीएम से की शिकायत
जनवरी संवाददाता |
शामली: भाकियू (तोमर) ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्राम सुन्ना में चल रही चकबंदी में विभाग के अधिकारियों पर अनियमितता बरतने के आरोप लगाए हैं।
सोमवार को भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष चौ. राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में भाकियू तोमर का एक प्रतिनिधिमंडल अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक मांग पत्र एडीएम को सौंपा।
मांग पत्र में कहा गया कि ग्राम सुन्ना, परगना कांधला में वर्तमान में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाए कि सहायक चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी द्वारा चकबंदी में ग्रामवासियों के चक में काफी हेर-फेर कर दिया गया है। साथ ही, भू-माफियाओं एवं राजनैतिक लोगों के हस्तक्षेप पर भ्रष्टाचार के कारण चकबंदी विभाग के अधिकारी उनके हिसाब से चकों में हेरा-फेरी कर रहे हैं। जिससे ग्राम सुन्ना के काफी किसान परेशान हैं।
साथ ही किसानों के हवाई चक व जमीन को दो स्थानों में बैठकर नक्शा आवंटित कर दिया गया है, जो पूर्णता गलत है। उक्त चकबंदी प्रकिक्रया के चलते ग्राम सुन्ना के लगभग 100 किसानों के साथ अन्याय हुआ है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि ग्राम सुन्ना की चकबंदी की जांच कमेटी गठित कर कराई जाए तो चकबंदी विभाग की संलिप्तता तथा भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा।
किसानों के साथ अन्याय होगा। यदि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही नहीं हुई तो भविष्य में भाकियू तोमर को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने किसानों की परिस्थितियों को समझते हुए शीघ्र ही जांच कमेटी गठित कर चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए किसानों की समस्याओं के समााान की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र पंवार, देवीसिंह, संजीव मलिक, ओमवीर सिंह, नेत्रपाल सिंह, गौतम पंवार, त्रिमाल आदि शामिल रहे।