जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर लिया और चोरी करने के आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि बुध्वार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात द्वारा एक स्कूटी चोरी कर ली गई थी, जिसकी सूचना स्कूटी स्वामी द्वारा शहर कोतवाली पुलिसको दी गई थी। पुलिस ने तुरन्त मामले को दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी थी।
गुरूवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चोरी करने के आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर स्कूटी बरामद कर ली है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशोक पुत्र रमेश निवासी ग्राम खाईखेड़ी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढी कर उसे जेल भेज दिया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1