जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: नईमंडी थाना पुलिस ने स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखापढी कर उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि नईमंडी निवासी नेपाल सिंह के स्कूल में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर स्कूल में रखा सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में नेपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच की थी। पुलिस ने नेपाल सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
नईमंडी थाना पुलिस को इस मामले में उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने एक सूचना के आधार पर इस चोरी की घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखापढी कर उन्हें जेल भेज दिया है।
ये हुए गिरफ्तार
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इरफान पुत्र कल्लू निवासी सुबाषनगर थाना नई मण्डी व रिजवान पुत्र जमील निवासी मदीना कालौनी थाना सिविल लाइन, को गिरफ्तार किया है।
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 02 भगोने, 02 प्लेट भगोना 09 प्लेट, 06 गिलास, 06 कटोरी, 02 ट्रै स्टील, 01 ट्रै प्लास्टिक, 02 टिफिन, 01 जग, 01 होटकेश व 01 बुलेरो मैक्स पिकअप बरामद की है।