- भुवनेश्वर में नेशनल वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाई प्रतिभा
जनवाणी संवाददाता |
शामली: उड़ीसा के भुवनेश्वर में संपन्न हुई आॅल इंडिया नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शामली निवासी प्रिंस ने 138 किग्रा. स्नैच लगाकर नेशनल रिकार्ड ब्रेक किया। क्लीन एंड जर्क में 153 किग्रा. वेट उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। शामली पहुंचने पर पूर्व विधायक एवं गणमान्य लोगें ने प्रिंस का जोरदार स्वागत कर बधाई दी।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
उड़ीसा के भुवनेश्वर में 19 मार्च से 31 मार्च तक नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मूल रूप से गांव लांक निवासी रविंद्र मलिक के पुत्र प्रिंस मलिक ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। प्रिंस ने स्नैच प्रतियोगिता में 138 किलोग्राम की स्नैच लगाकर 04 किलोग्राम अधिक वेट से नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। प्रिंस मलिक का शामली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
शामली के पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने प्रिंस का उत्साहवर्धन कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव चौधरी अनिल मलिक ने प्रिंस के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
जिससे गांव की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना प्रदर्शन करने में सहयोग मिल सके। कोच नरेश नरेश तोमर वह भीम सिंह ने बताया की प्रिंस के अंदर अभी और प्रतिभा निखारी जाएगी, जिससे वह क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
इस अवसर पर सुधीर मलिक, सोनू प्रधान, पिंटू, रविंद्र पहलवान, संजय उपाध्याय, पिंटू प्रधान, काले राम आदि उपस्थित रहे।