- मेरठ एक्सप्रेसवे के कार्य के चलते बदलेगी सूरत
- नगर निगम और एनएचएआई मिलकर बनाएंगे पार्क
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ-दिल्ली एक्सपे्रसवे के हापुड़-बुलंदशहर एक्सप्रेसवे से जुड़ने से शहर में रहने वालों के साथ यहां अन्य शहरों से आने वाले लोगों भी लाभ पहुंचेगा, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा यहां लोहिया नगर, काजीपुर और घोसीपुर के लोगों को पहुंचेगा। उन्हें यहां डंपिंग ग्राउंड के कारण फैली गंदगी से छुटकारा मिलेगा। एनएचएआई और नगर निगम मिलकर यहां एक खूबसूरत पार्क बनायेगा जिसे लेकर योजना तैयार की जा रही है। डंपिंग ग्राउंड को यहां से शिफ्ट किया जायेगा। इसके अलावा यहां पर एनएचएआई द्वारा इंटरचेंज बनाये जाने की योजना है। जिसके चलते यहां से यह डंपिंग ग्राउंड हटाया जाना है।
बता दें कि जब से लोहियानगर में नगर निगम की ओर ये डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है। यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। कूड़ा घोसीपुर जाने वाले मार्ग के बीच तक फैल गया है। जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब लोगों को जल्द ही इस डंपिंग ग्राउंड से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया था।
आने वाले दो वर्ष में इसका कार्य पूरा हो जायेगा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली और गाजियाबाद का सफर किया जा सकेगा। पिछले कई माह से एनएचएआई की ओर से इसकी प्रक्रिया चल रही थी, जोकि रविवार को शुरू हो गई। यहां 14 किमी का निर्माण कार्य किया जाना है, जोकि हापुड़-बुलंदशहर एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसका कार्य रविवार को खानपुर गांव से शुरू हुआ।
14 किमी का एक्सप्रेसवे होगा जो लोहियानगर हापुड़ रोड को मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस से जोड़ेगा। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह के साथ बैठक कर वार्ता भी हो चुकी है। यहां एनएचएआई और नगर निगम मिलकर एक सुंदर पार्क बनायेंगे। यहां एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज बनाये जाने की योजना है। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
इंटरचेंज बनाये जाने की है योजना
वर्तमान में जहां डंपिंग ग्राउंड हैं। वहां एनएचएआई की ओर से इंटरचेंज बनाये जाने की योजना है। यहां से दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन घूमकर हापुड़-बुलंदशहर एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे और हापुड़-बुलंदशहर एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहन मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे। जहां इंटरचेंज बनाया जाना है। वहां पर डंपिंग ग्राउंड हैं। जहां नगर निगम शहर का कूड़ा लाकर डालता है। यहां इंटरचेंज बनाये जाने से डंपिंग ग्राउंड को हटाया जायेगा और आसपास की जो जमीन उसकी दर में आयेगी। वहां सुंदर पार्क बनाया जायेगा। यह कार्य नगर निगम और एनएचएआई की ओर से मिलकर संयुक्त रूप से कराया जायेगा।
डंपिंग ग्राउंड होगा शिफ्ट, मिलेगी राहत
लोहियानगर में डंपिंग ग्राउंड बनाये जाने का काजीपुर और घोसीपुर के लोगों ने पहले भी विरोध किया था। यहां डंपिंग ग्राउंड तो बना दिया गया था, लेकिन यहां कूड़ा मुख्य मार्गों पर पड़ा है। जिस कारण हालत बद से बदतर हो चुके हैं। यहां से गुजरने वालों का यहां से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोग बीमारी की जद में पहुंच चुके हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी सड़कों से कूड़ा नहीं हटाया जा रहा था। अब यहां एक्सप्रेसवे के कार्य से डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट किये जाने की योजना है। जिससे लोगों को काफी हद तक लाभ पहुंचेगा।