जनवाणी संवाददाता
शामली: सैंट आरसी कॉलेज आफ एजुकेशन बनत बीए, बीएससी के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद शामली के पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल, सचिव नंदकिशोर मित्तल प्राचार्य डा. सतेंद्र कुमार और डा. नितिन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस मौके पर अरविंद संगल ने कहा नारी राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अब वक्त बदल चुका है। नारी को कमजोर समझकर उपेक्षित करना समाज हित एवं राष्ट्र हित दोनों के लिए नुकसान दायक सिद्ध होगा।
नारियां आज राष्ट्र को विभिन्न तरीके से सुदृढ़ बनाने का कार्य कर रही है। छात्र-छात्राओं ने स्मार्टफोन प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की। इस मौके पर अरविंद बालियान, गौरव शर्मा, भानु प्रताप कंबोज, डा. नितिन बिड़ला, अनुज मलिक, शीतल शर्मा, आयुषी, मोहित कुमार, उत्तरा शर्मा, शालू, अमित कुमार, कविता, वीरेंद्र शर्मा, गरिमा शर्मा, शर्मिष्ठा, नितिन कुमार, नवनीत, राशिद, इकराम, रेगन आदि मौजूद रहे।