Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

दिनदहाड़े युवक का सड़क पर ऐलानिया कत्ल

  • सड़क पर चाकुओं से किए ताबड़तोड़ कई वार, चार चाचा नामजद
  • युवक एक बार उठा तो हमलावर ने फिर आकर काट दी गर्दन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में संपत्ति के विवाद में तीन चाचाओं ने मिलकर भतीजे की भीड़भाड़ वाली सड़क पर चाकुओं से गोदकर ऐलानिया कत्ल कर दिया। इस हैरतअंगेज कर देनी वाली वारदात को तमाम लोगों ने देखा। दुस्साहसी और आंखों में खून भरे हुए हमलावरों ने तब तक चाकुओं से वार किया जब तक जान न निकल गई। मरने से पहले कुछ पल के लिये जब युवक ने उठने की कोशिश की तो हमलावर ने फिर आकर गर्दन काट दी।

युवक को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। हत्या की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। गुस्साए परिजनों ने लिसाड़ीगेट चौराहे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। मृतक के भाई ने चार चाचाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों को पकड़ने के लिये चार टीमें लगा दी है। वहीं, देर रात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी आरोपियों के परिवार की महिलाएं थाने में बैठी है।

11 24

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के घंटे वाली गली फिरोजनगर में सलीमुद्दीन का परिवार रहता है। मकान में सलीमुद्दीन के बेटे यूनुस अपने छह बेटों और नौशाद, शहजाद और जावेद का परिवार रहता है। इनमें कई दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार रात शहजाद शराब पीकर घर आया और यूनुस के बेटों को गाली देकर मारपीट करने लगा। यह मामला पिलोखड़ी चौकी में गया था जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय समझौता करा दिया था।

थाने से लौटने के बाद आरोप है कि साजिद को चाचाओं ने धमकी भी दी थी। रविवार को दोपहर 21 वर्षीय साजिद पुत्र यूनुस नमाज पढ़ने इत्तेफाक नगर गया था। नमाज पढ़कर जब वह सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी चार हमलावर आये और उसे घेर लिया। हमलावरों ने उसे पहले पीटा फिर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया। हमलावर जब उसे मरा समझ कर छोड़कर जाने लगे उस वक़्त साजिद की सांसें चल रही थी, उसने उठने की कोशिश की तभी एक हमलावर फिर से आया और उसने साजिद की गर्दन काट दी।

09 23

जिस वक्त साजिद की हत्या की जा रही थी। उस वक़्त काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी। किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। हमलावरों के भागने के बाद लोगों ने साजिद को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। इस लाइव मर्डर को तमाम लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने साजिद की मदद तक नहीं की। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कैमरे में युवक की हत्या कैद हो गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिये चार टीमें लगाई गई है।

उदारता बनी बेटे की मौत की वजह

कई बार उदारता इंसान को इस कदर भारी पड़ जाती है कि पूरी जिंदगी मलाल का कारण बन जाती है। ऐसा ही कुछ साजिद की हत्या के मामले में हुआ। शनिवार की रात जब आरोपियों ने यूनुस के बेटे राशिद के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया तब यूनुस के घर वाले लिसाड़गेट थाना क्षेत्र की पिलोखड़ी चौकी पर शिकायत करने गये। पुलिस मृतक के तीनों चाचा को पकड़ कर ले आई थी।

उसी समय मृतक का पिता यूनुस चौकी पर गया और चौकी प्रभारी से कहा कि यह उनके घर का मामला है इसलिये कोई कार्यवाही नहीं करनी है। यह कह कर यूनुस अपने तीनों भाइयों को लेकर आ गया था। अगले दिन साजिद का उन्हीं लोगों ने कत्ल कर दिया जिनको माफ किया गया था। यूनुस ने बाद में बताया कि संपत्ति को लेकर विवाद खून खराबा करवा देगा कभी सोचा नहीं था। यूनुस के पिता सलीमुद्दीन संपत्ति को पोतों को देना चाहते थे।

पुलिस देर से पहुंची

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साजिद की हत्या के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ब्रह्मपुरी और लिसाड़ीगेट थाने के बीच सीमा विवाद भी रहा। बाद में ब्रह्मपुरी थाने में मृतक के भाई राशिद ने अपने चाचा शहजाद, नौशाद, जावेद और हाजी शहजाद उर्फ भुसमंडी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

परिवार में मचा कोहराम

शनिवार की रात दो परिवारों के बीच हुए झगड़े ने साजिद का कत्ल करा दिया। तभी से तीनों चाचा रंजिश मानने लगे थे। मृतक के बड़े भाई राशिद ने बताया कि उनका भाई साजिद जब नमाज पढ़कर लौट रहा था।

13 22

तभी उसके तीनों चाचा ने चाकुओं से हमलाकर हत्या कर दी। साजिद की मौत की खबर लगते परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राशिद, आसिफ, वाजिद और तौकीद का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता यूनुस बार बार पुलिस से कह रहा था कि कातिलों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिये।

चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

साजिद की हत्या से खफा परिजनों ने लिसाड़ीगेट चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक शव नहीं उठने देंगे। दरअसल साजिद की हत्या की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई थी। यूनुस के परिवार के अलावा काफी संख्या में लोग अस्पताल से साजिद का शव लेकर लिसाड़ीगेट चौराहे पर एकत्र हो गए थे।

12 25

जाम की सूचना मिलते ही एसपी सिटी विनीत भटनागर, एएसपी विवेक यादव, सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया, इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी दिनेश शर्मा और इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट उत्तम सिंह राठौर आए और परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img