- जिले में मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 46
- अब तक जिले में मिल चुके 3175 पॉजिटिव मरीज
मुख्य संवाददाता |
बिजनौर: जनपद में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी साथ ही 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अब जिले में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 46 हो गया और अब तक जिले में 3175 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके।
जनपद में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर कोरोना वायरस से तीन मौत दर्ज की गई। इनमें एक जली वाला मंंदिर स्योहारा निवासी 60 वर्ष की टीएमयू मुरादाबाद में, गांव मौचीपुरा निवासी की मेडिकल कालेज मेरठ में और महमूदपुर स्योहारा निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत टीएमयू मुरादाबाद में हुई।
सोमवार को स्योहारा निवासी एक, सब्जी मंडी नहटौर निवासी एक, पुरानी सब्जी मंडी धामपुर निवासी एक, मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद निवासी एक, डीआरडीए विकास भवन बिजनौर निवासी एक, उत्तम शुगर मिल निवासी एक, सिविल लाइन रोडवेज निवासी एक, कंपाउंड निवासी एक, खेड़ा हल्दौर निवासी एक, जटपुरा किरतपुर निवासी एक, समीपुर नजीबाबाद निवासी आठ, महादेवपुरम बिजनौर निवासी दो, भागूवाला निवासी एक कोरोना संक्रतिम पाए ।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में कोरोना से तीन और मौत हुई। साथ ही 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।
अब तक जिले में मिल चुके कोरोना पॉजिटिव 3175
- डिस्चार्ज 2881
- मौत 46
- एक्टिव केस 248