Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

अप्रैल 2022 में भारतीय रेलवे का मूल माल लदान रिकॉर्ड 122.2 एमटी

  • अप्रैल 2021 के 111.64 एमटी मूल माल लदान की तुलना में 9.5% की वृद्धि के साथ 122.2 एमटी
  • 73.7 बिलियन एनटीकेएम के साथ अप्रैल 2022 में एनटीकेएम में 17.7% की वृद्धि
  • अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में खाद्यान्‍न लदान में 95% की और उर्वरक लदान में 53% की वृद्धि

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई में अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2022 में भी पिछले वर्ष के प्रदर्शन को बरकरार रखा है। भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2021 में माल लदान के अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 111.64 एमटी में 10.5 एमटी (9.5% वृद्धि) के बढ़ते लदान के साथ 122.2 एमटी का कुल माल लदान दर्ज
किया है।

इस उपलब्‍धि के साथ, भारतीय रेलवे ने लगातार 20 महीनों तक श्रेष्‍ठ मासिक आंकड़े दर्ज किए हैं। सितम्‍बर 2020 में शुरू हुआ यह रूझान हर गुजरते माह के साथ मासिक लदान के नए रिकॉर्ड के साथ बना हुआ है। अप्रैल 2021 में भारतीय रेलवे के माध्‍यम से बुक कराए गए 62.6 बिलियन के एनटीकेएम की तुलना में अप्रैल 2022 में 17.7% की वृद्धि के साथ 73.7 बिलियन एनटीकेएम बुक किया गया है।

​इस वृद्धि में 5.8 एमटी की क्रमिक वृद्धि के साथ कोयला, 3.3 एमटी की क्रमिक वृद्धि के साथ खद्यान्‍न और 1.3 एमटी की क्रमिक वृद्धि के साथ उर्वरक ने अपना योगदान दिया है। इस्‍पात संयंत्रों के लिए कच्‍चे माल और तैयार इस्‍पात को छोड़कर, सभी मदों के लदान में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। प्रतिदिन लदान किए जाने वाले वैगनों के मामलों में भी 9.2% की वृद्धि हुई है। भारतीय रेलवे ने पिछले वर्ष अप्रैल माह में लदान किए गए 60434 वैगन प्रतिदिन की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में 66024 वैगन प्रतिदिन लदान किया है।

​देश में आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने और आयातित कोयला आधारित उत्‍पादन में कमी के कारण (कोयले की उच्‍च अंतराष्‍ट्रीय कीमतों के कारण) घरेलू कोयले की मांग में पर्याप्‍त वृद्धि देखी गई है जिसे रेलवे लगातार पूरा कर रहा है। यह इस बात से स्‍पष्‍ट है कि सितम्‍बर 2021 से मार्च 2022 के बीच भारतीय रेलवे ने बिजलीघरों को कोयले के लदान में 32% की वृद्धि की है।

यह प्रवृति अप्रैल 2022 में भी जारी रही है और अप्रैल 2022 में कुल कोयला लदान में एक आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है। इस प्रकार भारतीय रेलवे लंबे समय ये अधिक कोयले (घरेलू और आयातित दोनों) का लदान करके उच्‍चतर एनटीकेएम अर्जित कर रहा है। अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में कोयला लदान में 11% की वृद्धि हुई है इसमें 9% की वृद्धि सीसा में और 20% से अधिक की वृद्धि एनटीकेएम में दर्ज की गई है। अप्रैल 2022 में बिजलीघरों के लिए कोयले का लदान भी 18.8% की वृद्धि के साथ बढ़ गया है।

​भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की पर्याप्‍त खरीद और गेहूँ के निर्यात में तेजी की मांग के मद्देनज़र, अप्रैल में खाद्यान्‍नों के लदान में 95% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा उर्वरकों के लदान में भी 53% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंटेनर क्षेत्र की वृद्धि 10% से अधिक और घरेलू कंटेनर क्षेत्र में 25% से अधिक की वृद्धि हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kalashtami vrat: आज मनाई जाएगी साल की अंतिम कालाष्टमी, यहां जाने समय और पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता | सरधना: आज रविवार को सरधना के रतौली...

Year Ender 2024: साल 2024 में इन फिल्मों का चला बॉक्स ऑफिस पर जादू, तो कुछ रही बुरी तरह फ्लॉप ​

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड के इन सितारो ने कहा दुनिया को अलविदा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img