- कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे ब्रिगेडियर अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण के लिए
- स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग पर बोले-रैंकिंग नहीं काम पर दिया जाए ध्यान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट बोर्ड अध्यक्ष की शपथ ग्रहण करने के लिए पहुंचे ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह ने पूरे बोर्ड को पहली ही मुलाकात में आईना दिखा दिया।
हुआ यूं कि कैंट बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर अर्जुन सिंह शुक्रवार की सुबह शपथ ग्रहण करने को पहुंचे थे। पहुंचने पर सीईओ कैंट प्रसाद चव्हाण व एसीईओ ममता कुमारी ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर कैंट बोर्ड के तमाम सेक्शन हेड ने उनकी आगवानी की। औपचारिक स्वागत के बाद बोर्ड सभागार में वह पहुंचे जहां बतौर अध्यक्ष शपथ ली। इसके साथ ही यह कैंट बोर्ड की उनकी पहली औपचारिक बैठक भी हो गयी। शपथ के बाद वार्ड छह की सदस्य मंजू गोयल ने अर्जुन सिंह को बुके भेंट किया।
इसके लिए उन्होंने थैक्स बोला। बाद में बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी एक बुके नए अध्यक्ष को भेंट किया। शपथ ग्रहण के बाद हुई बोर्ड की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के मुददे की बात वार्ड तीन की सदस्य वीना वाधवा ने उठायी।
उन्होंने बताया कि इस बार तीसरे पायदान पर आए हैं। वार्ड पांच के सदस्य अनिल जैन ने कहा कि और ज्यादा मेहनत कर अगली बार पहले स्थान पर आने का प्रयास किया जाएगा। अन्य सदस्यों ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरे पायदान को लेकर तमाम तरह की बातें कहीं।
इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि रैंकिंग कुछ नहीं है। मुख्य बात पब्लिक के काम करना है। उनकी समस्यों का समाधान किया जाना है। उन्होंने सबसे ज्यादा जोर कैंट की क्षतिग्रस्त सड़कों का किया। कैंट क्षेत्र की सड़कों की हालत को लेकर उन्होंने पूरे बोर्ड को उलाहना दिया।
बैठक में अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सीईओ प्रसाद चव्हाण, ओएस आरएस तोमर, इंजीनियरिंग सेक्शन हेड पीयूष गौतम, सदस्यों में रिनी जैन, बुशरा कमाल, बीना वाधवा, नीरज राठौर, अनिल जैन, मंजू गोयल, धर्मेंद्र सोनकर व विपिन सोढ़ी भी मौजूद रहे।